ये हैं दिल्ली-NCR के सबसे सस्ते मार्केट, 50 रुपये में मिलेंगे सर्दियों के कपडे़

सर्दियों ने दस्तक दे दी है, ऐसे में अगर आप सर्दियों के स्टाइलिश कपड़ों का कलेक्शन रखना चाहते हैं, तो इन मार्केट में जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन मार्केट के बारे में।

50 रुपये से कर सकते हैं शापिंग

इन मार्केट में आपको 50 रुपये से लेकर जितना चाहो उतना महंगा कपड़ा मिल सकता है। इन मार्केट में आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी शॉपिंग करते हैं।

सरोजिनी नगर मार्केट

सस्ती मार्केट के नाम पर सबसे पहले सरोजिनी नगर मार्केट का नाम आता है। जहां पर आपको 10 रुपये से 1000 रुपये तक अच्छे गर्म कपड़े मिल सकते हैं।

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर में विंटर कलेक्शन किफायती और फैशनेबल होता है। जहां पर आपको स्टाइलिश कपड़े 100 से 500 रुपये तक में मिल जाते हैं।

चांदनी चौक थोक बाजार

थोक में खरीदारी करना चाहते हैं तो चांदनी चौक आपके लिए बेस्ट है। यहां पर भी 50 से 200 रुपये तक में सर्दियों की शॉपिंग की जा सकती है।

करोल बाग मार्केट

करोल बाग मार्केट केवल समर और विंटर वियर कपड़ों के लिए बल्कि यहां पर एक्सेसरीज भी मिलती हैं। जिनकी कीमत 150 से 400 रुपये तक हो सकती है।

अट्टा मार्केट (नोएडा)

नोएडा में एक ऐसी मार्केट है जहां पर सस्ते में कपड़े खरीदे जा सकते हैं। ये नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे बनी अट्टा मार्केट। इस मार्केट में बजट फ्रेंडली शॉपिंग की जा सकती है।