राजस्थान में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें, खूबसूरती देखकर बन जाएंगे दीवाने
आज की इस खबर के माध्यम से हम आपको राजस्थान की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो कि बेहद खूबसूरत है। अगर आप राजस्थान ट्रिप का प्लान कर रहे है ता आपको इन जगहों पर अवश्य जाना चाहिए।
कुलधरा गांव
अगर आप हॉन्टेड जगहों को देखने के शौकीन है तो आपको जैसलमेर के पास स्थित कुलधारा गांव जाना चाहिए जो 200 सालों से सुनसान पड़ा है। यह राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अनोखी जगहों में से एक है।
सिटी पैलेस
सिटी पैलेस का नाम भारत के सबसे बड़े महलों में शामिल है और यह महल जयपुर के राजा का है। यहां हर साल बहुत से विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इस महल में बहुत से सुंदर आंगन, बगीचे और इमारतें हैं।
जल महल
जल महल नाम से ही पता चलता है कि पानी के भीतर बना हुआ महल। यह महल जयपुर में स्थित है और यहां पर हर समय पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।
नाहरगढ़ फोर्ट
नाहरगढ़ फोर्ट अरावली पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों के बीच बसा हुआ है। यह ट्रेकिंग के दीवानों के लिए जन्नत है। आपकी राजस्थान ट्रिप के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी।
जयगढ़ फोर्ट
यह किला भी राजस्थान की अरावली पर्वतों में है। इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी जयबाण तोप रखी हुई है। यह जगह राजस्थान घूमने के लिए परफेक्ट जगह है।
हवा महल
हवा महल को भगवान कृष्ण के मुकुट के जैसा बना हुआ है। यह महल जयपुर के पुराने बाजार में स्थित है। इस महल में 953 खिड़कियां हैं। आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए।
जैसलमेर फोर्ट
आपको बता दें कि जैसलमेर फोर्ट अपने स्वरूप के कारण सोने से बना हुआ लगता है और इसे सोनार किला भी कहा जाता है। इस किले में लक्ष्मीनाथ मंदिर, चार प्रवेश द्वार और राजमहल मुख्य आकर्षण है।