ये हैं खाने की ऐसी चीजें जिनकी कीमत जानकर छूटने लगेंगे पसीने

आज की इस खबर के माध्यम से हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

चॉकलेट पुडिंग, लिंडेथ हाउस कंट्री हाउस, इग्लैंड

आपको बता दें कि यह दुनिया की बेहद महंगी खाने वाली चीजों में से एक है और इस चॉकलेट पुडिंग की कीमत 29 लाख रुपये है।

टैको

टैको मैक्सिकों के ग्रेट वेलास लॉस काबोस रिसोर्ट के फ्रिंडा रेस्टोरेंट में मिलती है और इसकी कीमत 21 लाख रुपये है।

फ्रोजन हॉट चॉकलेट

यह चॉकलेट न्यूयॉर्क के सेरेन्डिपिटी 3 में मिलती है और इस हॉट चॉकलेट की कीमत भी 21 लाख रुपये है।

फोर्टेस स्टिलट फिशरमैन इंडल्जेस

यह श्रीलंका के द फोर्टेस रिसोर्ट एंड स्पा में मिलती है और इस खाने की कीमत 12 लाख रुपये है।

लुई XIII पिज्जा

यह पिज्जा इटली के एग्रोपोली इन सालर्नो में मिलता है और इस पिज्जा की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।

द गोल्डन बॉय बर्गर

यह बर्गर नीदरलैंड के डी डाल्ंटस में मिलता है और इस खाने की कीमत करीब 4.6 लाख रुपये है।

बेलुगा का एल्मास कैवियार

आपको बता दें कि बेलुगा का एल्मास कैवियार की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।