बीते महीने सबसे ज्यादा बिकी 150CC की ये बाइक्स, लिस्ट में शामिल है बजाज से लेकर हौंडा

हाल ही में कंपनियों ने अपनी साले रिपोर्ट पेश की है और इस रिपोर्ट से ये पता चलता है की पिछले कुछ समय से ग्राहकों को 150CC से लेकर 200CC की बाइक्स काफी पसंद आ रही है और बजाज से लेकर हौंडा तक की ये बाइक्स काफी बिकी है | आइये जानते है इन बाइक्स के बारे में

bike sale

भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। इनमें 150 से 200 सीसी की बाइक्‍स की भी काफी ज्‍यादा मांग रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने इस सेगमेंट में कुल 1.50 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

1.50 यूनिट्स की हुई बिक्री

भारतीय बाजार में हर महीने लाखों दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। June 2024 में देशभर में 150 से 200 सीसी सेगमेंट में Top-5 Bike Sale लिस्‍ट में बजाज, टीवीएस, होंडा मोटरसाइकिल और यामाहा जैसी कंपनियों की बाइक्‍स शामिल हैं।

पहले पायदान पर रही Bajaj

बजाज ऑटो की ओर से पल्‍सर को ऑफर किया जाता है। इस बाइक की कुल 38106 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने हुई। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 15.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इसी अवधि में पल्‍सर की 32924 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

दूसरे नंबर पर रही TVS

टीवीएस अपाचे बाइक को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस बाइक की कुल 37162 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने हुई। जबकि इसके पहले जून 2023 में इसकी कुल 28127 यूनिट्स की बिक्री हुई। टीवीएस की इस बाइक ने कुल बाजार का 23.81 फीसदी हिस्‍सा अपने नाम किया।

तीसरे नंबर पर Honda unicorn

होंडा की ओर से यूनिकॉर्न को भी इस सेगमेंट में लाया जाता है। इसकी कुल 26751 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई। पिछले साल जून महीने में इसकी 26692 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कुल बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 17.14 फीसदी रही।

चौथे और पांचवें पायदान पर रही Yamaha

यामाहा की बाइक्‍स को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी की FZ और MT15 की बाइक्‍स बीते महीने Top-5 में शामिल हुईं। यामाहा एफजेड की 12041 यूनिट्स की बिक्री जून में हुई जबकि एमटी15 की 11617 यूनिट्स की बिक्री हुई।