अगले तीन दिन इन राज्यों में होगी झमाझम बरसात

बारिश थमने से उत्तर भारत में उमस-गर्मी का प्रकोप फिर से दिखने लगा है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन में दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं आपके राज्य के मौसम का हाल।

इन राज्यों में एक बार फिर जारी होगा बारिश का दौर

दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश थमने के बाद गर्मी ने सितम दिखाना फिर शुरू कर दिया है। सितंबर के आखिर में पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने हफ्ते भर का अलर्ट जारी किया है।

Delhi Weather forcast

दिल्ली में बुधवार की सुबह की शुरुआत गर्म मौसम के साथ हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। IMD ने अपने अलर्ट में कहा कि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।

UP Weather forcast

यूपी में भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 और 26 सितंबर को यूपी में कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 सितंबर को भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कर्नाटक समेत इन राज्यों में बारिश का पुर्वानुमान

मौसम विभाग ने कर्नाटक, लक्षदीप, केरल, आंध्र प्रदेश तेलंगाना में अगले तीन तक 25, 26 और 27 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा इस हफ्ते तमिलनाडु में भी बारिश का अलर्ट है।

महाराष्ट्र में अगले तीन दिन होगी जोरदार बारिश

इसके अलावा IMD ने 25, 26 और 27 सितंबर को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,गोवा, गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, गोवा में 25, 26 सितंबर, महाराष्ट्र में 25 और 26 सितंबर और गुजरात में 26 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

MP Weather forcast

मध्य प्रदेश में 25 सितंबर को भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भी जारी होगा बारिश का दौर

नॉर्थ ईस्ट इंडिया की बात करें तो अगले 7 दिन तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 25, 26 और 27 सितंबर को बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।