भारत की सबसे खूबसूरत जगह

कई लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आइए खबर में जानते हैं भारत की सबसे खूबसूरत जगह के बारे में जहां घूमने पर हर किसी को जन्नत जैसा फील होगा।

जिम कॉरबेट नेशनल पार्क

यहां का वाइल्डलाइफ अगर आपने नहीं देखा तो समझिए कुछ बहुत जरूरी छूट गया। ये उत्तराखंड में है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है।

हंपी की प्राचीन सभ्यता

प्राचीन भारत में यह जगह विजयनगर में आती थी।

अंडमान-निकोबार

अंडमान के द्वीप देखने के बाद आपको और कुछ देखने की जरूरत महसूस नहीं होगी। इनकी सुंदरता आपका दिल जीत लेगी।

कश्मीर की घाटी

अपनी जिंदगी में कश्मीर की घाटी में एक बार जरूर जाएं। जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए जन्नत हैं। डल झील से लेकर हाउसबोट सभी कुछ जिंदगी भर यादों में बसा लेने लायक है।