इन मूलांक वालों के लिए खास है सितंबर का महीना

अंक ज्योतिष के अनुसार इन 5 मूलांक वालों के लिए सितंबर 2024 का महीना बहुत लाभकारी साबित होने वाला है। आज हम आपको उन लकी मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको इस माह लाभ होगा।

Mulank 3

अगर किसी का जन्म किस भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक है 3। मूलांक 3 वालों के लिए सिंतबर का महीना लकी रहेगा। इस महीने आपको बहुत से काम आपके फेवर में हो सकते हैं।

पार्टनरशिप में होगा लाभ

आपकी क्रियेटिविटी रंग लाएगी। अगर आप पार्टनरशिप में काम करते हैं तो आपको लाभ होगा। किसी काम में जल्दबाजी ना करें। धैर्य और संतुलन बनाकर रखें। आपके कार्य शानदार तरह से होंगे।

Mulank 6

अगर किसी का जन्म किस भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक है 6। मूलांक 6 वालों के लिए सितंबर का महीना शुभ परिणाम लेकर आ सकता है।

Mulank 7

अगर किसी का जन्म किसी माहीने की 7, 16 या 25 को हुआ है, तो उनका मूलांक है 7। इस मूलांक के लिए सितंबर का मंथ लकी रहेगा। इस मंथ आपको लव में सफलता मिलेगा।

Mulank 8

अगर किसी का जन्म किसी माहीने की 8, 17 या 26 को हुआ है तो उनका मूलांक है 8 । मूलांक 8 वालों के लिए सितंबर का महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। इस महीने आप अच्छे बुरे की पहचान अपने आप से कर सकते हैं।

Mulank 9

अगर किसी का जन्म किसी माहीने की 9, 18 या 27 को हुआ है तो उनका मूलांक है 9। मूलांक 9 वालों के लिए सितंबर का महीना शुभ रहेगा। इस मंथ आपको शानदार रिजल्ट मिलेंगे। किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं।