शादी के बाद पति और पत्नी के बीच कुछ भी सीक्रेट नहीं रहता, पति और पत्नी हमेशा बातें शेयर करते हैं पर ऐसी कुछ बातें है जो पत्नी कभी भी अपने पति को नहीं बताती और कभी भी ऐसी बातों की भनक भी नहीं लगने देती | आइये जानते हैं इन बातों के बाजरे में
आपकी वाइफ आपसे बहुत प्यार करती हैं और उन्हें आपकी फिक्र है, यही कारण है कि वो कुछ बातें आप से शेयर नहीं करती हैं। उन्हें लगता है कि वो अपनी समस्या या अन्य कोई बात आपको बताएंगी, तो आप परेशान हो जाएंगे। इसलिए वो कुछ बाते आपको नहीं बताती हैं।
अक्सर पत्नियां अपने पति से घर-परिवार या दोस्तों की बातें छिपाती हैं। जैसे किसी ने उन्हें उल्टा बोल दिया या किसी से बहस हो गई आदि। अगर आपकी पत्नी भी आपसे ये बातें छिपाती हैं तो इसका मतलब है कि वो आपसे बहुत प्यार करती हैं और आपके लिए ये सब खुद झेल सकती हैं।
कुछ पत्नियां सिर्फ ये सोचकर चुप रहती हैं कि अगर आपको बात बता दी गई तो आप कैसा रिस्पॉन्स देंगे, क्योंकि कभी-कभी कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें जाकर सामने वाले के मन में कई ख्याल आ सकते हैं या वो बातें सामने वाले को ठेस पहुंचा सकती हैं।
वाइफ अपनी किन बातों को पति से शेयर करना चाहती है या किन चीजों को छिपाना चाहती हैं ये उनकी पर्सनल चॉइस है। उन्हें पूरा हक है कि वो आपके साथ किन टॉपिक्स पर बात करेंगे या नहीं। इसलिए आप भी उनके इस फैसले का मान रखें और उस समय का इंतजार करें जब वो खुद चीजों को शेयर करने को तैयार हों।
परिवार में अक्सर ऐसा होता है कि मांएं अपने बच्चों की गलतियों को पति से छिपाती हैं, जिसका कारण होता है घर में होने वाले कलह को रोकना। ऐसा नहीं है कि वो बच्चों को समझती या डांटती नहीं हैं, वो बस ये चाहती हैं कि पिता और बच्चे के बीच संबंध खराब न हों। इसलिए वो आपसे बातें छिपाती हैं।