एक हफ्ते तक दिल्ली-NCR में थमेगा बारिश का सिलसिला

देश के अधिकतर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बरसात हो रही है। ऐसे में देश के अधिकतर राज्यों में बारिश ने तबाही मचा दी है। उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

इन राज्यों में एक्टिव होगा मानसून

IMD के मुताबिक देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश का दौर जारी होने जा रहा है। जिसमें से कल राजस्थान, झारखंड, यूपी और बिहार में विदाई से पहले मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है, जिस वजह से इन इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।

बारिश ने मचाई तबाही

पिछले कुछ दिनों से बारिश पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। आइएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Uttrakhand Weather Forcast

मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में तेज बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

वहीं दूसरी ओर देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में एक अक्टूबर को भारी का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में हो रही है रुक-रुक कर बरसात

आपको बता दें कि यूपी के पूर्वांचल और अवध के क्षेत्रिय राज्यों में पिछले दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से IMD ने अगले 24 घंटों में कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, चंदौली, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज और देवरिया में भारी बारिश हो सकती है।

बिहार में नदियां उफान पर

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मंगलवार तक रुक-रुक कर बारिश होने का दौर जारी रहेगा। नेपाल में हो रही भारी वर्षा और नारायणघाट से छह लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद बिहार में नदियां उफान पर है। कई जिलों में बाढ़ को अलर्ट जारी किया गया है।

30 सितंबर तक इन राज्यों में मानसून पर लगेगा ब्रेक

आईएमडी के अनुसार 30 सितंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है। राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले हफ्ते तक बारिश होने की संभावना नहीं है।