कल भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, कई राज्यों में होगी बरसात

मौसम विभाग ने कल यानी बुधवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली-यूपी के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश होगी।

दिल्ली में कल येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कल यानी बुधवार को दिल्ली में बारिश को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

यूपी में अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश होगी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगह बारिश होने के आसार हैं।

हरियाणा में कल कई जगह हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल हरियाणा में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

पंजाब में भी हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल बुधवार को पंजाब में कई जगह हल्की बारिश होने के आसार है। वैसे ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

हिमाचल प्रदेश में भी कल होगी बारिश

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कल बुधवार को हिमाचल प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

राजस्थान में भारी बरसात का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार कल राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा का भी अनुमान है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में अभी कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहेगा।

मध्य प्रदेश में तेज बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन भयंकर बारिश होगी। अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश का जोरदार असर देखने को मिलेगा, वहीं सितंबर महीने में बारिश अच्छी होने का अनुमान है।

बिहार में कल कई जगह हो सकती है राहत की बरसात

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बुधवार को कई जगह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक बिहार में नमी वाली पूर्वा हवा चलती रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

आंध्र प्रदेश में कल हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में कल बुधवार को बारिश होने की संभावना है।

गुजरात में पूरे सप्ताह जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

पिछले दो दिनों से गुजरात में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुजरात में कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए इस सप्ताह पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।