पौधों की देखभाल के लिए आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। इससे आपके पौधे हर वक्त हरे-भरे रहेंगे।
पौधों की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है कि आप उन्हें धूप में रखें। कुछ ही पौधे ऐसे हैं, जिन्हें धूप की जरूरत नहीं होती।
पौधों के लिए खाद बहुत फायदेमंद होती है। कोशिश करें कि आप मार्केट से बनी बनाएं खाद ना खरीदें। फलों और गाय के गोबर से बनी खाद में किसी भी तरह के केमिकल नहीं मिले होते हैं।
पौधों पर कीड़े लगने की वजह से भी ग्रोथ रुक जाती है, इसलिए महीने में 1 से 2 बार पौधों पर कीटनाशक जरूर छिड़कें।
अगर आपके पौधों का कोई भी हिस्सा सड़ा हुआ या खराब है, तो आप उसे तुंरत काट दें। बहुत बार लोग पौधों के खराब हिस्से को नजरअंदाज कर देते हैं, जिस वजह से पूरा पौधा खराब हो जाता है।