अब पूरा होगा विदेश घूमने का सपना, इन देशों में भारतीयों की होगी बिना वीजा एंट्री

वर्तमान में दुनिया भर में भारतीय नागरिकों के पास देशों में घूमने का सुनहरा मौका है, जहां उन्हें वीजा की जरूरत नहीं है।आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताएंगे।

भूटान

भारत का पड़ोसी देश भूटान बेहद खूबसूरत है। आपको बता दें कि भूटान जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ती।

बारबाडोस

इसके अलावा कैरिबियन में बना बारबाडोस सूर्य प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां के पुराने बीच और शानदार लोकल कल्चर लोगों को अट्रैक्ट करता है।

हांगकांग

अगर आप चाहे तो हांगकांग जा सकते हैं। यह चीन का एक स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया है हांगकांग, जो काफी चहल-पहल भरा शहर है।

मालदीव

हिंद महासागर का खूबसूरत द्वीप मालदीव सैलानियों के बीच काफी फेमस है। आपको बता दें कि आप बिना वीजा के मालदीव जा सकते हैं।

मॉरीशस

अफ्रीका के तट पर बसा मॉरीशस एक द्वीप है, जो नेचर लवर्स के बीच काफी फेमस है। बता दें कि यहां के प्राचीन समुद्र तट, लैगून और सीलाइफ आपको काफी पसंद आएगी।

नेपाल

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत का पड़ोसी मुल्क है नेपाल, जहां आप बिना वीजा और पासपोर्ट के आसानी से घूमकर आ सकते हैं।