मौसम विभाग का अलर्ट जारी, कल भी कई राज्यों में होगी बरसात

मौसम विभाग ने कल 5 सितंबर 2024 के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

दिल्ली-NCR में कल भी होगी झमाझम बरसात

दिल्ली-NCR में बुधवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल वीरवार को भी दिल्ली-NCR में बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा में कल फिर बारिश के आसार

हरियाणा में बुधवार को कई जगह अच्छी बारिश हुई। अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल फिर बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

पंजाब में कल फिर मानसून मेहरबान होगा

मौसम विभाग ने पंजाब में कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में कल वीरवार को कई जगह बारिश होने का अनुमान है।

राजस्थान में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में तीन से चार दिन तक मानसून एक्टिव रह सकता है। वहीं कल यानी 5 सितंबर को बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के कई जिलों में कल बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार कल वीरवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी और एनसीआर में आने वाले जिलों में भी बारिश के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए भी कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तराखंड में आगामी दो दिनों तक जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में आगामी दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मध्य प्रदेश में भी कल झमाझम बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए भी कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

तेलंगाना में कल भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार कल तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

कल इन राज्यों में भी होगी बारिश

वहीं मौसम जांच एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश के आसार हैं।