इन बीमारियों के लिए रामबाण हैं महुआ, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
महुआ मानव स्वास्थ्य को लाभ प्रदान करता है। महुआ विभिन्न औषधीय गुणों से भरपूर एक विशेष जड़ी-बूटी है। डायबिटीज और गठिया जैसी गंभीर बीमारियां इससे दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं इसके फायदें।
जुकाम और कफ से बचाव
महुआ का फूल किसी भी रूप में खाया जाए तो ये जुकाम और कफ से बचाता है। ये कई बीमारियों का रामबाण इलाज हैं। महुए को किसी न किसी रूप में आहार में शामिल करें।
पेट की समस्याओं को दूर
अगर बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं तो उन्हें महुए की छाल का काढ़ा दें और महुए की रोटी ही खिलाया करें। साथ ही पेट की अन्य समस्याओं को भी दूर करता है।
डायबिटीज कंट्रोल
खासकर डायबिटीज में महुए की छाल अमृत की तरह काम करती है। बेशक महुआ के फूल का प्रयोग डायबिटीज रोगियों को नहीं करना चाहिए लेकिन इसकी छाल का प्रयोग ही करें।
गठिये के दर्द को खत्म
अगर आप गठिये के दर्द से परेशान हैं तो महुआ की छाल गठिया के इलाज में बहु कारगर है। महुआ की छाल को आप उबाल कर उसका जूस पींए।
दांत दर्द में भी कारगर
इसके अलावा महुआ की छाल में टॉन्सिलिटिस और दांत का दर्द कम करे का भी गुण होता है। पायरिया जैसी बीमारी में महुआ की छाल बहुत काम आती है।
महुआ की छाल
महुआ की छाल को पीस कर उसे आप पानी में मिलाकर इस पानी से आप गार्गेल करें और इस रस को दातों और मसूड़ें पर लगा लें। इससे काफी आराम मिलेगा।
पाइल्स में कारगर
इतना ही नहीं महुआ के फूल पाइल्स की बीमारी में बहुत काम आते हैं। इसमें क्योंकि बहुत रफेज होता है इसलिए इसे खाने से कब्ज जैसी बीमारी भी दूर रहती है।