देश भर में मौसम अपने रुख बदल रहा है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है आज के मौसम को लेकर जारी हुए ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से.
आज सुबह दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, सड़कों पर कोहरा भी छाया रहा। आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। रात के तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।
IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों यानी कि 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली की सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
हरियाणा में सोमवार सुबह माैसम बदल गया। सोमवार सुबह करीब 6 बजे से हिसार में बारिश शुरू हुई है। सुबह के समय बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलाव आया।
प्रदेश में कुछ जिलों में हल्की बरसात से लेकर घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। 24 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बौछारें पड़ने और गरज के साथ बारिश हो सकती है।