फोन चार्ज करते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां

आज हम फोन चार्ज को लेकर कुछ जरूरी चीजें बताएंगे जिसका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए वरना फोन के साथ-साथ आपको भी भारी नुकसान हो सकता है।

ओरिजिनल चार्जर

आपको अपने फोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए या फिर चार्जर को आपके फोन के अनुसार ही खरीदें।

रात भर चार्जिंग

कुछ लोग अपने फोन को पूरी रात चार्ज में लगाकर छोड़ देते हैं लेकिन ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है।

बार-बार चार्ज करना

अपने फोन को बार-बार चार्ज करने से बचना चाहिए, बल्कि इससे अच्छा आप फोन को एक ही बार में चार्ज कर लें।

चार्जर अनप्लग

आपका फोन जैसे ही पूरी तरह चार्ज हो जाएं तो फोन को हटाने के बाद चार्जर को भी अनप्लग कर देना चाहिए।

वातावरण

आपको अपने फोन को कभी भी ज्यादा गर्म जगह पर या फिर सीधे धूप में चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए।

फोन कवर

अगर आपका फोन चार्जिंग के दौरान गर्म हो जाएं तो तुरंत उसका बैक कवर उतार दें।

चार्जिंग केबल

अगर आपके चार्जिंग की केबल कहीं से भी कटी हुई हो तो उसे जितना जल्दी हो सकें चेंज कर दें क्योकि यह काफी नुकसानदायक हो सकता है।