कल फिर होगी बरसात, 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Kal Ka Mausam : मौसम विभाग ने कल 2 सितंबर 2024 के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर 18 राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली-NCR में 2 और 3 सितंबर को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

चंडीगढ़ में फिर एक्टिव होगा मानसून

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चंडीगढ़ में कल सोमवार यानी 2 सितंबर को अच्छी बरसात की संभावना है। शहर में दो से चार सितंबर के बीच तेज बारिश हो सकती है।

हरियाणा में कल से अच्छी बारिश के संकेत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 से 5 सितंबर के बीच हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

यूपी में कल भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को पूरे यूपी में भारी बारिश का अनुमान जताया है और बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने कल सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं 3 सितंबर को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने कल भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार कल दो सितंबर को राज्य में कई जगह भारी बारिश हो सकती है।

बिहार में भी कल येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में कल यानी सोमवार को कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।

गुजरात में कल होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में कल 2 सितंबर को भरूच और नर्मदा के साथ-साथ कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल 2 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 3 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में और 3 से 5 सितंबर तक मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है।

18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने कल 2 सितंबर को देश के 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, असम, नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।