सर्दियों में लेना चाहते हैं घूमने का मजा तो राजस्थान का ये गांव है एकदम बेस्ट
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में इस हल्की सर्द में राजस्थान के इस गांव में विजिट करना शानदार एक्सपीरियंस रहेगा। आइए जानते हैं।
देवमाली गांव
राजस्थान का देवमाली गांव अपने भौगोलिक स्थिति के साथ ही स्वादिष्ट खानपान, पहनावे लेकर ऐतिहासिक किलों के लिए जाना जाता है।
आमेर किला
राजस्थान में आमेर किला से लेकर कुंभलगढ़ तक, कई जगहें ऐसी हैं जहां पर खूब पर्यटक आते हैं, इसलिए इसे भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव भी घोषित किया गया है।
राजस्थान की खूबसूरती
यहां पर ब्यावर जिले में स्थित देवमाली गांव को विजिट करें। यह गांव इसलिए काफी अनोखा माना जाता है, क्योंकि यहां पर बने घर मिट्टी के हैं और छप्पर पड़े हुए हैं।
भगवान को समर्पित है जमीन
कहा जाता है कि देवमाली गांव में तीन हजार बीघा जमीन में भगवान नारायण को समर्पित की गई है। यहां के लोग अपनी संस्कृति से काफी गहराई से जुड़े हैं और परंपराओं का पालन सख्ती से किया जाता है।
पुराने जमाने की आएगी याद
देवमाली गांव जाएं भगवान देवनारायण मंदिर को भी विजिट करें, जो पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है। कहा जाता है कि इस गांव का नाम भी भगवान देवनारायण के नाम पर देवमाली रखा गया है।
जरूर करें विजिट
देवमाली में रेत के टीलों पर ऊंट की सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं और सूर्यास्त के शानदार नजारे को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।