दिल्ली में लेना है नाइटआउट का मजा तो जाएं इन खास जगहों पर

अगर आप अपने दोस्तों के साथ नाइटआउट का मजा लेना चाहते हैं, तो बता दें कि दिल्ली में नाइटलाइफ का मजा सबसे अलग होता है। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं।

दिल्ली

दिल्ली में ऐसे कई क्लब्स हैं जो रात के 12 बजे तक खुलते हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जहां लोग 3 तो कहीं 4 बजे भी रहकर आखिरी गाने के साथ थिरक सकते हैं।

द इलेक्ट्रिक रूम

बता दें कि दिल्ली का द इलेक्ट्रिक रूम आज दिल्ली के बेस्ट क्लबों में से एक बन चुका है। यहां की नाइटलाइफ आपको बिल्कुल गोवा जैसा फील देगी।

लाइटनिंग, म्यूजिक

द इलेक्ट्रिक रूम की लाइटनिंग, म्यूजिक इस जगह की दिलचस्पी को और बढ़ा देंगे। इस क्लब में आपको कॉकटेल और मॉक-टेल की कई वैरायटीज भी देखने को मिल जाएगी।

लिट बार और रिस्टोरेन्ट

लिट बार और रिस्टोरेन्ट में आप स्मोकी बार और ग्रिल का भी पूरा मजा उठा सकते हैं। हल्की लाइट और नॉर्मल डेकोरेशन लोगों का दिल जीत लेगा।

एन्जॉय करने के लिए बेस्ट

इतना ही नहीं ये रेस्तरां अपने म्यूजिक से ही लोगों का मूड बना देता है। शनिवार की रात को एन्जॉय करने के लिए ये जगह बेस्ट है।

क्लब बीडब्ल्यू

अगर आप पार्टी करने के लिए सोच रहे हैं इससे परफेक्ट जगह और कोई नहीं हो सकती। क्लब बीडब्ल्यू में आपको लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाएगी।

मजेदार डीजे पार्टी

अगर आप अपनी पार्टी के लिए खाना खाते-खाते मजेदार डीजे पार्टी का भी मजा लेना होता है, वो इस क्लब का रूख कर सकते हैं।

प्लेबॉय क्लब न्यू दिल्ली

प्लेबॉय क्लब जगह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस क्लब में आप रात के 3 बजे तक पार्टी कर सकते हैं। फिर वो टेस्टी खाना हो, मजेदार म्यूजिक हो, हर किसी के लिए ये जगह बेस्ट है।

द हॉन्ग कॉन्ग क्लब

आप यहा हांगकांग क्लब का मजा ले सकते हैं। इस क्लब में 5 स्टार माहौल के साथ-साथ आप यहां मजेदार पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं।