घूमने का बना रहे प्लान तो गुजरात की ये डेस्टिनेशन हैं एकदम बेस्ट
अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुजरात की ये डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। यहां पर घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
गिरा वॉटरफॉल, गुजरात
अब इस बरसाती मौसम में आप गुजरात जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगह हैं। यहां आपको पहाड़ों के साथ ही बीच का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
आप चाहे तो गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए जा सकते हैं। यहां की जगह आपका दिलअ जीत लेगी।
कच्छ का रण
इसके अलावा कच्छ का रण देखने भी जा सकते हैं जिसे रन ऑफ कच्छ के नाम से भी जाना जाता है।ये दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बना रेगिस्तान है।
साबरमती आश्रम
आप साबरमती आश्रम भी जा सकते हैं ।साबरमती आश्रम गुजरात के अहमदाबाद में जूना वडज गाँव में पास साबरमती नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है।
इन जगहों को करें एक्सप्लोर
इसके अलावा ऐसी कई जगहें हैं जिन्हे आप एक्सपलोर कर सकते हैं। जैसे गिरमल झरना, डनी पॉइंट, सापूतारा, समुद्री राष्ट्रीय उद्यान, गिर राष्ट्रीय उद्यान, ब्लैकबक नेशनल पार्क आदि।