जा रहे हैं पहाड़ों पर घूमने तो इन चीजों को साथ ले जाना ना भूले

घूमने वाले शौकीन लोगों की पहली पसंद पहाड़ ही होते हैं। तो चलिए आपको कुछ ऐसी जरूरी चीजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपको अपने साथ ले जाना चाहिए।

गर्म कपड़े

पहाड़ों पर जाते समय सबसे पहली बात जो ध्यान रखनी चाहिए, वे हैं गर्म कपड़े। पहाड़ों पर सर्दियों में बर्फबारी तो गर्मियों के मौसम में भी अच्छी खासी ठंड पड़ती है। ऐसे में आपको गर्म कपड़े रखकर ले जाने चाहिए।

दवाईयां

जब लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं, तो उन्हें कई तरीके की दिक्कतें भी हो जाती हैं। जी मिचलाना, उल्टी आना, सिरदर्द होना और बुखार आना आदि। ऐसे में आपको अपने साथ दवाएं रखकर ले जानी चाहिए।

हल्का स्नैक्स

कई लोगों को बाहर की खाने की चीजें पसंद नहीं आती हैं आदि। ऐसे में आप घर से ही कुछ हल्का बनाकर ले जा सकते हैं, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें ले जा सकते हैं, क्योंकि रास्ते में ये चीजें काफी महंगी भी मिलती है।

टॉर्च और पावरबैंक

पहाड़ों पर जाते समय अपने साथ टॉर्च भी रखकर ले जाना चाहिए। रात को अंधेरे में ये काफी काम आ सकती है। इसके अलावा आपको पावरबैंक भी अपने साथ रख लेना चाहिए, क्योंकि पहाड़ों पर जब मौसम खराब होता है तो वहां बड़ी जल्दी लाइट चली जाती है।