वैसे तो शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक माना जाता हैं। लेकिन सीमित मात्रा में इसका सेवन फायदेमंद होता हैं। आइए जानते हैं कि असली-नकली शराब कौन सी है।
कंपनी का लोगो
अगर आप कभी भी शराब खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले इसका लोगो चैक करें, क्योंकि अगर नकली शराब है तो लोगो नकली होता हैं।
स्पेलिंग मिस्टेक
अगर शराब नकली है तो अक्सर उसमें आपको स्पेलिंग मिस्टेक्स मिलेगी। उसके नाम के स्पेलिंग में कई गलतियां होती हैं।
एथेनाल का प्रयोग
बता दें कि असली शराब एथेनाल के प्रयोग से बनाई जाती हैं। जबकि, नकली शराब को बनाने के लिए खतरनाक कैमिकल का यूज होता हैं।
टूटे लेवल और सील
जब भी आप शराब खरीदने जाते हैं तो उसके लेवल और सील जरूर चैक कर लें। नकली शराब के सील अक्सर टूटे होते हैं।
नकली शराब का असर
नकली शराब का असर होती हैं व्यक्ति को उल्टी दौरे जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
बोतल के जरिए पता
आप शराब खरीद रहे हैं तो आप उसकी बोतल के जरिए पता कर सकते हैं कि ये असली है या नकली।