भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अगले महीने बड़ी गहमा-गहमी देखने को मिलेगी। अगस्त में कई नई गाड़ियां लॉचिंग की कतार में हैं। आइये जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में विस्तार से
कार निर्माता निसान की एक्स-ट्रेल 1 अगस्त को लॉन्च होगी, जिसकी कंपनी 26 जुलाई से बुकिंग शुरू कर चुकी है। यह कंपनी के भारतीय लाइनअप में मैग्नाइट के बाद दूसरी गाड़ी होगी।
सिट्रॉन की कूपे-SUV बेसाल्ट 2 अगस्त पेश की जाएगी। C3 एयरक्रॉस पर आधारित इस गाड़ी में मर्सिडीज-बेंज GLS जैसे अलॉय व्हील्स के साथ ढलान वाली छत मिलेगी। यह 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स से लैस होगी।
वाहन निर्माता टाटा मोटर्स 7 अगस्त को अपनी कर्व कूपे-SUV लॉन्च करेगी। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 50-60kWh के बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज 8 अगस्त को भारत में CLE कैब्रियोलेट लॉन्च करेगी। इसमें शार्क नोज इफेक्ट के साथ एक बड़ी ग्रिल, लंबा बोनट और ऑटोमैटिक मल्टी-लेयर फैब्रिक हुड मिलेगा।
सुपरकार निर्माता लेम्बोर्गिनी 9 अगस्त को भारत में नई उरुस SE प्लग-इन हाइब्रिड पेश करेगी, जो कंपनी की परफॉर्मेंस SUV का सबसे शक्तिशाली वर्जन है।
महिंद्रा थार का 5-डोर मॉडल 15 अगस्त को दस्तक देगा, जिसे महिंद्रा थार रॉक्स नाम दिया है। इसमें फिक्स्ड मेटल टॉप, लॉन्ग-व्हीलबेस के साथ पिछली सीटों तक पहुंचने के लिए 2 अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे।