करियर फ्लोप होने के बाद भी नहीं मानी हार, ऐसा रहा जेठालाल का सफर

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगी जिसने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो न देखा हो। वहीं शो के मेन किरदार यानि जेठालाल के बारे में आज हम जानने वाले हैं। आज हम आपको दिलीप जी के स्ट्रगल से लेकर उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

जेठालाल का किरदार निभाते हैं दिलीप जी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में बसने वाले दिलीप जोशी की। जिनको इस रोल में फैंस खूब पसंद करते हैं। आज शो के एक एपिसोड के लिए एक्टर लाखों की फीस वसूलते हैं।

टीवी शो ‘क्या बात है’ से शुरू किया था करियर

बहुत कम लोग जानते होंगे कि दिलीप जोशी ने अपना करियर टीवी शो ‘क्या बात है’ से शुरू किया था। फिर उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया। जहां वो ‘मैंने प्यार किया’ ‘हम आपके है कौन’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘हमराज’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी करीब 15 फिल्मों में नजर आए।

सालों के गैप के बाद किया टीवी शो

इसके बाद दिलीप जोशी निराश होकर छोटे पर्दे पर वापस लौट आए। लेकिन कहते हैं ना कि वक्त एक जैसा नहीं होता। सालों के गैप के बाद दिलीप टीवी पर भी अपना जलवा कायम नहीं कर पाए।

करना पड़ा था मुश्किलों का सामना

ऐसे में एक वक्त ऐसा भी आया जब दिलीप जोशी एक साल तक बेरोजगार हो गए थे। ऐसे में एक्टर ने काफी परेशानियां झेली। लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे।

करोड़ों फैंस के दिल में करते हैं राज

फिर दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ का रोल ऑफर हुआ और इस किरदार ने एक बार एक्टर को घर-घर में फेमस कर दिया। आज दिलीप के करोड़ों चाहने वाले हैं।

एक ऐपीसोड के लेते हैं लाखों

वहीं आज दिलीप शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एपिसोड के लिए लाखों रुपए की भारी भरकम फीस वसूलते हैं और करोड़ों के मालिक भी बन चुके हैं।

इतनी है दिलीप जोशी की नेट वर्थ

बात करें दिलीप जोशी की नेटवर्थ की तो साल 2023 में आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 साल में दिलीप जोशी की नेट वर्थ 135 पर्सेंट बढ़ी थी। जो अब 47 करोड़ रुपए हो गई है।