भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

वास्तु के अनुसार के मुताबिक आपको कुछ चीजों का पालन करना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी हमेशा के लिए ही आपके घर में अपना वास करें। वहीं कई बार देखा जाता है कि हम जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

ये आदतें देती है गरीबी को न्योता

बहुत से लोग अपने अच्छे स्वाभाव के कारण हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते हैं। हालांकि वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक आपकी ये अच्छी आदत आपकों मुसीबत में डाल सकती है। आइए जानते हैं कौन सी वस्तुओं को देने से घर में गरीबी आती है।

मंगलसूत्र और बिछियों का गलति से भी न करें दान

हिंदू धर्म में गहने माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए जब कोई गहने खरीदे जाते हैं, तो सबसे पहले मां लक्ष्मी के सामने गहने को रखा जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी अपने गहने किसी को दान में नहीं देने चाहिए। खासकर मंगलसूत्र और बिछिया किसी को न दें।

पैसे उधार देने से भी नराज होती है मां लक्ष्मी

पैसों में मां लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में एक एक रुपय बचाकर रखा जाता है, उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। इसलिए किसी को उधार न दें। उधार देने से मां लक्ष्मी नराज होती है।

झाडू़ को भी न दें यूज करने को

घर की साफ सफाई में काम आने वाले झाडू़ में भी मां लक्ष्मी का वास होता है। घर में प्रयोग में लाई जाने वाली झाडू़ नकारात्मक शक्तियों को घर से बाहर रखती है। इसलिए किसी को भी अपने घर में इस्तेमाल होने वाली झाडू़ भी नहीं देनी चाहिए।

घर की इन चीजों को भी न दें किसी दूसरे को

रसोई घर में प्रयोग में लाई जाने वाली चकला, बेलन और तवा को भी किसी दूसरे को नहीं देना चाहिए। वास्तुशास्त्र में इन तीनों चीजों को देने की मनाही है।

सूर्यअस्त होने के बाद न दें दूध

ज्योतिष शास्त्र में सूर्यअस्त होने के बाद कभी भी दूध किसी को नहीं देना चाहिए। क्योकि दूध को चंद्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है। सूर्य ढलने के बाद किसी को दूध देने से घर में आर्थिक परेशानियां आ सकती है।