खरीदने से पहले चेक कर लीजिये Realme GT 6T 5G का रिव्यु
मार्किट में Realme का ये दमदार फोन लॉन्च हो गया है और इस फोन को गेमिंग करने वाले लोग खूब पसंद कर रहे है | अगर आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए क्या है फोन के फीचर और प्राइस |
New Launch
Realme ने लंबे इंतजार के बाद GT सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन है। अगर ऑन पेपर डिटेल की बात करें, तो फोन काफी स्ट्रॉग लग रहा है।
डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं, फोन की डिजाइन की, तो फोन नैमो मिरर डिजाइन में आता है। इसमें ब्राइट कॉन्ट्रॉस्ट और मैट मेटल टेक्सचर डिजाइन दी गई है। फोन ड्यूल टेक्स्चर डिजाइन में फोन ड्यूल कैमरा कटआउट और ड्यूल फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है।
Battery
फोन 5500mAh बैटरी साइज के साथ आता है। लेकिन इसके बावजूद फोन का वजन 191 ग्राम रखा गया है, जो काफी अच्छा है। फोन की थिकनेस 8.65mm है। फोन दो कलर ऑप्शन फ्ल्यूड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
इनहैंड फील
इनहैंड फील अगर इनहैंड फील की बात करें, तो फोन को होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। गेमिंग के दौरान जब फोन को ज्यादा देर तक होल्ड करते हैं, तो उंगलियों के निशान नहीं नजर आते हैं। हालांकि फोन के साथ एक अच्छी क्वॉलिटी का कवर दिया गया है
Phone holding
फोन को होल्ड करने पर थोड़ा भारी महसूस होता है। लेकिन जैसा आपको मालूम है कि फोन में बड़े साइज की बैटरी दी गई है, तो वजह का होना बनता है। फोन में वेट बैंलेस को सही से मैनेज किया गया है, जिससे आपको गेमिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है।
डिस्प्ले
फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच स्क्रीन साइज में आती है। यह एक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें आपको अच्छे कलर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है साथ ही 6000 लोकल पीक ब्राइटनेस मिलती है।
display
फोन में Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है, जो इसे एक शानदार डिस्प्ले बना देती है। यह एक आई प्रोटेक्शन डिस्प्ले हैं, जो आपकी आंखों की जरूरत के हिसाब से लाइट प्रॉड्यूस करती है, जिससे आंखों पर कम जोर पड़े। ओवरऑल डिस्प्ले एक्सपीरिएंस काफी अच्छा रहा है।