आज बहुत सारे लोग गाडी खरीदने के लिए बैंक से लोन ले लेते हैं और आसान किश्तों पर उसकी EMI भरते रहतेहैं | अगर आप भी बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की खास जरूरत है और अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी |
बीते कुछ वर्षों के दौरान कार फाइनैंसिंग एक बेहतरीन विकल्प के रूप में लोगों के सामने आया है, जहां वह लोन लेकर कार घर ला सकते हैं और फिर कुछेक वर्षों के लिए हर महीने आसान किस्तों पर लोन के पैसे चुका सकते हैं।
सबसे पहले तो आप जब कार खरीदने का मन बनाकर किसी कंपनी के शोरूम में जाते हैं तो कस्टमर रिप्रजेंटिटिव आपसे अपनी पसंदीदा कारों के बारे में सारी बातें बताने के बाद पूछता है कि आप एकमुश्त पैसे देकर कार लेना चाहते हैं या फाइनैंस कराना चाहते हैं।
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप उस प्रतिनिधि से बात करने के बाद बाकी बैंकों के ब्याज दर के बारे में भी पता करें, ताकि आपको पता चल सके कि कौन सा बैंक कम ब्याज दरों पर आसानी से कार लोन उपलब्ध करा सकता है।
कार फाइनैंस कराते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपको आसानी से किस बैंक से लोन मिल सकता है। दरअसल, काफी सारी फाइनैंस कंपनियां और बैंक कार लोन ऑफर करते हैं, लेकिन सारा मसला प्रोसेस और इंट्रेस्ट रेट पर आकर टिक जाता है।
यहां बताना जरूरी है कि आप कार की कुल कीमत का 10 फीसदी या किसी-किसी केस में 100 पर्सेंट फाइनैंस तक करा सकते हैं, लेकिन आपके सिबिल स्कोर और सिक्यॉरिटी पर बहुत सी बातें निर्भर करती हैं कि आपको आसानी से लोन मिलेगा या नहीं।
आपको आसानी से लोन कहां से मिलता है और किसपर ब्याज दर सबसे कम है। लोन कराने वालों के पास सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी होने चाहिए और प्रोसेसिंग फीस के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।
एक और बात जो ध्यान रखने वाली है, वो ये है कि आपको अगर कार लोन मिल जाता है तो आप पार्ट पेमेंट और लोन पर इंश्योरेंस जैसी बातों के बारे में भी बैंक के प्रतिनिधि से पता कर लें, ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी ना हो।
कार लोन लेना अब बहुत आसान हो गया है। आप ऑनलाइन आवेदन करके कुछ ही दिनों में कार लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, लोन लेने से पहले सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ना और समझना जरूरी है।