इतनी स्पीड पर कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज

आप कार कैसे और किस स्पीड पर चला रहे है इसका आपकी कार की माइलेज पर काफी प्रभाव पड़ता है। आइए आज हम आपको बताते है कि किस स्पीड पर ड्राइव करने से आपको बेहतर माइलेज मिलने वाली है।

इंजन का RPM

इंजन का आरपीएम 1500 से 2000 के बीच रहे और इसका पता आप केबिन में डैशबोर्ड पर लगे आरपीएम मीटर (rpm meter) से कर सकते हैं।

स्पीड के अनुसार गियर का इस्तेमाल

0 से 20 किमी. की स्पीड पर 1st गियर, 20 से 30 किमी. की स्पीड पर 2nd गियर, 30 से 50 किमी. की स्पीड पर 3rd गियर, 50 से 70 किमी. की स्पीड पर 4th गियर, 70 किमी. से अधिक स्पीड 5th गियर और यदि 6th गियर है तो आप 100 किमी. तक की स्पीड पर जा सकते हैं।

क्या कहते है एक्सपर्ट्स

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार 70-100 kmpl की स्पीड गाड़ी अपना सबसे बेहतरीन माइलेज (mileage tips in hindi) देती है।

टॉप गियर

जब आप टॉप गियर में कम गति से गाड़ी चलाते हैं तो इंजन को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फ्यूल की खपत ज्यादा होती है जिससे माइलेज कम होता है, जबकि निचले गियर में अधिक स्पीड के कारण भी इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम हो जाता है.