इन बीमारियों के लिए काल साबित होती है काली मिर्च, जानिए इसके अनगिनत फायदे

हर घर के किचन में पाई जाने वाली काली मिर्च आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है। खासतौर से मानसून के मौसम में। आइए जानते है इसके सेवन के फायदो के बारे में।

सिर दर्द

चावल का पानी या भृंगराज के रस में काली मिर्च को पीसकर माथे पर लगाने से अधकपारी का दर्द यानि माइग्रेन की समस्या दूर हो जाती है।

झड़ते बाल

इसके अलावाा सिर के बाल झड़ रहे हो तो काली मिर्च को प्याज और नमक के साथ पीसकर लगाने से अच्छा लाभ मिलता है।

खांसी और जुकाम

गुड़ में एक-डेढ़ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर दिन में 3-4 बार सेवन करना बेहद लाभकारी होता है। या गर्म दूध में काली मिर्च पाउडर डालकर सेवन कर सकते हैं।

आंख रोग

एक चम्मच देशी घी में आधा ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर खाने से तमाम प्रकार के नेत्र से जुड़े रोग खत्म हो जाते हैं।

दंत और गला रोग

काली मिर्च चूर्ण को 3-4 जामुन या अमरूद के पत्तों के साथ पीसकर गुनगुना पानी के सहारे कुल्ला करने से दांत दर्द और गले के रोग या आवाज बैठने में काफी लाभकारी है।

दमा रोग दूर

काली मिर्च चूर्ण को मधु और घी में मिलाकर मात्रा अनुसार सुबह-शाम खाने से सर्दी, खांसी, दमा और सीने के दर्द से राहत मिलती है। इसके सेवन से फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकल जाता है।