महिंद्रा Thar पर साल का सबसे बड़ा ऑफर

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की गाड़ी थार लोगों की मनपसंद गाड़ी बनती जा रही है। आइए आपको बताते हैं इस पर चल रहे खास ऑफर के बारे में विस्तार से।

Mahindra Thar

अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

थार 4WD

महिंद्रा थार के 4WD वेरिएंट्स, खासतौर पर Earth Edition पर इस महीने 3.06 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।

थार 2WD माॅडल

पेट्रोल इंजन वाले 2WD वेरिएंट्स पर 1.31 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जो पिछले महीने से 31,000 रुपये ज्यादा है। डीजल इंजन वाले 2WD वेरिएंट्स पर 56,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

सबसे बड़ा ऑफर

कंपनी अपने MY2024 मॉडल की इन्वेंटरी को खाली करने के लिए यह बड़ा ऑफर लेकर आई है। इस बार की छूट दीवाली ऑफर्स से भी ज्यादा आकर्षक है।