दिल्ली के बेस्ट नाइट क्लब

देश की राजधानी दिल्ली सिर्फ ऐतिहासिक जगहों के मामलों में नहीं बल्कि नाइटलाइफ के लिए भी काफी मशहूर है। दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप पूरी रात दोस्तों या पार्टनर के साथ पार्टी कर सकते हैं।

किटी सु क्लब

किट्टी सु नाइटलाइफ़ उत्साही और पार्टी में जाने वालों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करता है। यहां की एंट्री फीस 500 रुपये (Kitty Su Club Nightlife Cost) से लेकर 1000 रुपये तक है।

प्रिवी क्लब

यहां की रंगीन लाइटें व संगीत आपके मजे को दोगुना कर देंगी। आप पूरी रात इस क्लब में पार्टी करने का मजा ले सकते हैं। यहां की एंट्री फीस 800 रुपये (Privy Club Nightlife Cost)से लेकर 1000 रुपये तक है।

केया क्लब

दिल्ली के बेस्ट नाइट क्लबों में केया भी शुमार है। यहां 800 रुपये से एंट्री शुरू हो जाएगी तथा 1000 रुपये के आसपास तक मिनिमम खर्चा है।

द इंपिरियल क्लब

कनॉट प्लेस में द इंपिरियल क्लब (The Imperial Club delhi) में आपको मजेदार माहौल पूरा लुत्फ देगा। यहां का खाने-पीने व शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। यहां की एंट्री फीस लगभग 800 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक है।