इस फैस्टिव सिजन में कर सकती है आयशा के इन लुक्स को ट्राई

आयशा खान के देसी लुक्स फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। साड़ियों को लेकर उनकी चॉइस ही इतनी लाजवाब है कि हर एक साड़ी में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगातीं। आप भी इनके इन लुक्स को ट्राई कर सकते हैं।

देसी लुक्स में लगती है बेहद हसीन

फैंस आयशा के देसी लुक्स को काफी पसंद करते हैं। हर एक साड़ी में वो बला की खूबसूरत लगती हैं। आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन आयशा जैसी साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। ये ना सिर्फ पहनने में काफी कंफर्टेबल हैं, बल्कि देखने में भारी-भरकम डिजाइनर साड़ियों को भी टक्कर देती हैं।

आयशा की लाल साड़ी

आयशा ने जो लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी है वो हर एक त्यौहार और फंक्शन के लिए बेस्ट है। गोल्डन बॉर्डर इस साड़ी में और ज्यादा एलिगेंस एड कर रहा है। आयशा की तरह आप भी ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

पिंक साड़ी में लग रही है परी

इस लाइट पिंक साड़ी में आयशा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ये साड़ी काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी है। इस साड़ी का ब्लाउज इसमें एक्स्ट्रा एलिगेंस एड कर रहा है। आप आयशा की तरह न्यूड मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

पिंक कॉटन साड़ी देगी आपको कंफरटेबल लुक

अगर आप कुछ कंफर्टेबल और ट्रेंडी वियर करना चाहती हैं तो कॉटन की ये पिंक साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ये देखने में जितनी सिंपल और लाइट वेट है, उतनी ही स्टाइलिश और अट्रैक्टिव भी है।

गोल्डन साड़ी को कर सकते हैं ट्राई

आयशा की ये साड़ी बेहद ही सिंपल है लेकिन साथ ही काफी सुंदर लग रही है। उन्होंने मिनिमल ज्वैलरी के साथ इसे कैरी किया है, जिस वजह से उनकी ब्यूटी नेक्स्ट लेवल लग रही है।

एलिगेंट लुक के लिए ट्राई करें ब्लू साड़ी

ब्लू कलर हमेशा से ही काफी एलिगेंट लगता है। कोई भी स्किन टोन हो ये हर रंग पर खूब फबता है। अगर आपके कलेक्शन में अभी तक कोई ब्लू साड़ी नहीं है तो इस फेस्टिव सीजन जरा न्यू लुक जरूर ट्राई करें। आयशा की ये ब्लू सिल्क साड़ी एकदम विंटेज और क्लासिक लुक दे रही है।

ब्लैक साड़ी को भी कर सकती है ट्राई

इस लुक में ब्लैक के साथ गोल्डन बॉर्डर काफी एलिगेंट लग रहा है। वहीं आप आयशा के ज्वैलरी सिलेक्शन से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने पर्ल चोकर और गोल्डन स्टड इयररिंग्स पिक किए हैं जो हमेशा काफी रॉयल लगते हैं।