Movie prime

World Most Expensive Liquor : ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत में खरीद सकते है 13 अलीशान घर 

Expensive Liquor : शराब पीने वाले लोग कई तरीके के शौक रखते हैं। अक्सर देखा जाता है लोगों को तरह-तरह की शराब पीने का चाव रहता है। आपको बता दें कि आपका शराब (most expensive whiskey) पीने का शौक आपको काफी महंगा पड़ सकता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दुनियां की सबसे महंगी शराब के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस शराब के बारे में। 
 
World Most Expensive Liquor : ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत में खरीद सकते है 13 अलीशान घर 

Trending Khabar Tv (ब्यूरो) : दुनियाभर में लोग शराब का सेवन करते हैं। वहीं शराब पीने का शौक रखने वाले लोग हर बार इसकी एक नई वेरायटी को ट्राई करना चाहते हैं। आपको बता दें कि शराब की आमतौर पर कीमत 100 रुपये से शुरू हो जाती है और करोड़ो तक जाती है। ऐसे में क्या आप (whiskey price) जानते हैं की दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी है और इस शराब की कीमत कीतनी है। आपको जानकर हैरानी होगी की जिस कीमत में आप दुनिया की सबसे महंगी शराब को खरीदेंगे। आप उतनी ही कीमत में नोएडा के अंदर 100 फ्लैट आराम से खरीद सकते हैं। 


100 फ्लैट के बराबर है एक बोतल की कीमत 


आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी शराब का नाम इसाबेला इस्ले (Isabella Islay) है। इस शराब को दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक माना जाता है। इसकी (Isabella Islay whiskey) एक बोतल की कीमत करीब 6.2 मिलियन डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) रहने वाली है। आप इस एक बोतल की कीमत के अंदर 4 करोड़ के 13 आलिशान घर खरीद सकते हैं। इस शराब की बोतल को पीने का शौक रखना आपके लिए काफी भारी पड़ सकता है। 

 


8500 हीरे से बनी से शराब


अगर इस शराब के महंगे होने की वजह के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि इसाबेला इस्ले की बोतल को सफेद सोने से बनाया गया है। यह एक कंटेनरनुमा है। इसके साथ ही (Isabella Islay whiskey price) में आपको इस शराब की बोतल के ऊपर 8500 हीरे और 300 माणिक लगाकर दिये जाने वाले हैं, जोकि इस बोतल को काफी प्रिमियम लुक दे रहे हैं। यह सिंगल स्कॉच माल्ट व्हिस्की है। इसे मई 2011 में लॉन्च किया गया था।

 


इस तरीके से करें शराब की खरीदती


अगर आप इस शराब को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की  वेबसाइट isabellasislay.com पर जाना होगा और यहां पर आपको एक स्पेशल एडिशन (how to buy Isabella Islay) व्हिस्की दिखाई देगी। किंतु वेबसाइट पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जहां से इसे खरीदा जा सके। लेकिन वेबसाइट के ऊपर Contact Us का ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं यहां पर आपको एक ईमेल आईडी शॉ होगी। कंपनी से संपर्क पर शायद इसे खरीदा जा सकता है।

 


इस बोतल को भी किया गया है शामिल 


अगर इसाबेला इस्ले के अलावा महंगी शराबों के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि इन बोतल की कीमत लाखों-करोड़ों रुपये में है। इनमें मैकलन एम भी प्रमुख है। मैकलन एम (दुनिया की सबसे महंगी शराब) की एक बोतल की कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहने वाली है। वहीं मैकलान व्हिस्की की बोतल की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। इस बोतल को खरीदने में भी अच्छे-अच्छो के पसीने छुट जाते हैं।