Movie prime

Winter Shopping : शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली के फैमस मार्केट,  100 रुपये से शुरू हो जाती है शुरूआत

Winter Shopping : अगर आप भी सर्दियों की शॉपिंग (Delhi Famous Market) करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आज हम आपको दिल्ली के सबसे सस्ते बाजारों के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप कम कीमत में स्टाइलिश कपड़े खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 
Winter Shopping : शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली के फैमस मार्केट,  100 रुपये से शुरू हो जाती है शुरूआत

Trending khabar tv (ब्यूरो)  :  सर्दियों का मौसम आ गया हैं ऐसे में ठंड ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। देश की कई इलाको में तो बेहद कड़ाके की  ठंड पड़ने लगी  है। ऐसे में अब हर किसी कर गर्म कपड़ो की जरूरत पड़ेगी। अगर आप भी सस्ती कीमत में कपड़े खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको दिल्ली के कुछ सस्ते बाजारों(Delhi Famous Market) के बारे में बताने वाले हैं। जिन बाजारों से आप  कम पैसों मे ढेर सारी शॉपिंग कर के घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 


सरोजनी नगर मार्केट वुलन सूट के लिए फैमस मार्केट 


सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली में सस्ती मार्केट का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले सरोजिनी नगर का नाम का ही जिक्र किया जाता हैं। यह मार्केट वूलन (Pakistani velvet suits)के कपड़ो के लिए फैमस हैं। इस मार्केट में 10 रुपये से सामानो की बिक्री शुरू हो जाती है। यहां पर दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर 1000 रुपये में बहुत अच्छा वुलन का सूट सेट भी  खरीद  सकते हैं। सरोजिनी नगर मार्केट में सर्दियों के सीजन में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। यहां पर लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन 300 से 500 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। आज ऐसे ही बाजारों के बारे में बताएंगे जो विंटर सीजन में ज्यादा गुलजार रहते हैं। आप सस्ते दामों मे ढेरों (Cheap velvet suits) कपड़े खरीद कर घर ला सकते हैं। 

लाजपत नगर शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट


अगर आपके परीवार में किसी की शादी है तो आपके लिए दिल्ली में लाजपत नगर से शॉपिंग करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है। लाजपत नगर मार्केट शादियों की शॉपिंग के लिए काफी फेमस मार्केट में से एक  है। सर्दीयों का मौसम आते ही इस मार्केट मे काफी संख्या में भीड़ उमड़ने लगती है। मार्केट से 500 रुपये(Affordable Pakistani suits) से लेकर 5 हजार तक के बेहतरीन विंटर वियर खरीदे जा सकते हैं।  यहां से महंगे शोरूम से लेकर बाहर लगे कपड़ों के स्टॉल से कपड़े खरीदे जा सकते हैं।


बाटला हाउस मार्केट 


दिल्ली में ओखला में बाटला हाउस मार्केट भी फैमस मार्केट में से एक  है, यहां पर से आप बेहद सस्ते दामों में स्टाइलिश लुक वाले  कपड़े खरीद सकते हैं। आप अपने परीवार के सदस्यों के लिए भी शॉपिंग कर सकते हैं। आपको इस बाजार में एक से बढ़कर एक वैरायटी देखने को मिल जाती है। इस बाजार में 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की चीजें आपको खरीदने को मिल जाती है। इसके लिए सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन जामिया मिल्लिया इस्लामिया है, यहां से उतरते ही आपको ये मार्केट(Winter fashion Delhi markets) दिख जाएगा। बाटला हाउस मार्केट में शादियों के लिए अच्छे महंगे कपड़े कम कीमत में  खरीद कर शादी की शॉपिंग कर सकते हैं। इस बाजार में  500 रुपये तक की वुलन कुर्तियां और स्वेटशर्ट की शुरूआत हो जाती है।

 

शाहीन बाग मार्केट


शाहीन बाग मार्केट दिल्ली की सबसे कम कीमत में मिलने वाली चीजों की  मार्केट में से एक है। इस मार्केट में   सर्दी और गर्मी के मौसम में दोनों ही सीजन में काफी भीड़ देखने को मिलती है। यह मार्केट देखने में भी बेहद खूबसूरत नजर आती है। बाहर से इसको देखेंगे तो हर तरफ(Buy woolen fabrics in Delhi NCR) महंगे शोरूम दिखेंगे। वहीं, दूसरा हिस्सा इस मार्केट का ऐसा है।  जहां से 200 रुपये में अच्छे विंटर वियर  आप खरीद सकते हैं।  ऐसे मौसम में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगो  के लिए सस्ती शॉपिंग का एक खास मौका होता है।