Wine Beer : शराब पीने के बाद क्यों होता है हैंगओवर, एक्सपर्ट ने बताई वजह
Liquor : शराब का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन फिर भी इसे पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज अक्सर शराब के बिना हर पार्टी को अधूरी माना जाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शराब पीने के बाद क्यों होता है हैंगओवर। आइए खबर में जानते हैं शराब से जुड़े इस तथ्य के बारे में विस्तार से।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब पीने की तादाद लोगों के बीच बढ़ती ही जा रही है। भले ही हर जगह इसे नुकसानदायक ही बताया गया है लेकिन फिर भी कई लोग इसे पीने के बहाने ढूंढते (alcohol effect on health)रहते हैं। हम अपनी जिंदगी में कई खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं और इसी दौरान कई बार हम अपने चाहने वालों के साथ शराब का सेवन कर लेते हैं। लेकिन कई बार हम इसे इतनी ज्यादा मात्रा में ले लेते हैं कि हमें हैंगओवर (hangover) हो जाता है।
ऐसे में फिर पार्टी के अगले दिन हम इससे काफी परेशान रहते हैं, और दिमाग ये फैसला नहीं कर पाता कि आखिर ये हैंगओवर उतरेगा तो उतरेगा कैसे (hangover tips)। आखिर इस दौरान क्या ऐसा खाना या पीना चाहिए, जिससे हैंगओवर से छुटकारा मिल सके? तो चलिए हम आपको बताते हैं इससे मुक्ति पाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में।
Hangover होता क्या है?
सबसे पहले ये समझ लेते हैं कि आखिर हैंगओवर होता क्या है। दरअसल, जब भी कोई व्यक्ति शराब का सेवन करता है और उस दौरान वो अपनी लिमिट से ज्यादा शराब पी ले लेता है तो उसे काफी नशा हो जाता है, इसी स्थिति को हैंगओवर कहा जाता है। हैंगओवर में व्यक्ति का अपने आप पर पूरा नियंत्रण नहीं होता है। उसे पूरी तरह होश नहीं रहता है, और वो अपने दिमाग से कोई कार्य करने लायक नहीं होता है। ऐसे में उसे सिर दर्द, आंखों में जलन व उनका लाल होना, ज्यादा प्यास लगना जैसी चीजें होती हैं।
हैंगओवर होने के पीछे कारण (Reasons behind hangover)
कई लोगों के मन मे सवाल होता है की आखिर हैंगओवर होने के पीछे क्या कारण होते हैं? दरअसल, जब हम पार्टी, अपने घर पर या फिर कहीं भी खाली पेट शराब पीते हैं तो ये हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक तो है ही, साथ ही उस वक्त शराब का अवशोषण (alcohol absorption)तेज गति से होता है। इसी वजह से व्यक्ति को नशा भी ज्यादा होता है। वहीं, जब नशा ज्यादा होता है तो आदमी अपना होश खो बैठता है, और उसे हैंगओवर हो जाता है। इसके अलावा शराब पीने के बाद कई लोगों को पेशाब काफी बार जाना पड़ता है, जिसके कारण शरीर में तरल पदार्थ की कमी हो जाती है और शरीर में इलेकट्रोलाइट्स कम होते हैं। ये भी हैंगओवर का एक कारण होता है।
हैंगओवर के लक्षण...
हैंगओवर के वैसे तो कई लक्षण (Hangover symptoms...) होते हैं, लेकिन लक्षण हमेशा व्यक्ति की इस चीज पर निर्भर करते हैं कि उसने शराब का सेवन कितनी मात्रा में किया है। आमतौर पर सिर में दर्द होना, आंखों का लाल होना, सांस तेजी से लेना, पिछले दिन की चीजें भूल जाना, बार-बार प्यास लगना, किसी चीज में मन ना लगना, काफी नींद आना, बदन का टूटना, शरीर में कंपन होना, हिचकी आना जैसे कई लक्षण देखे जाते हैं, जिनसे पहचाना जा सकता है कि हैंगओवर है या नहीं।
हैंगओवर ठीक करने के घरेलू उपाय(Home remedies to cure hangover)
शराब हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होती है, ऐसे में इसके सेवन से बचना चाहिए। लेकिन जो लोग काफी ज्यादा शराब लेते हैं उनके शरीर का शुगर लेवल खराब हो जाता है। वहीं, हैंगओवर उतारने के लिए नींबू काफी फायदेमंद होता है। एक गिलास पानी में नींबू के रस के साथ हल्का नमक डालकर पीने से हैंगओवर उतारने में काफी मदद मिलती है।
(remedies to cure hangover)नारियल का पानी पीने से भी इसमें काफी मदद मिलती है। पुदीना की कुछ पत्तियों को गर्म पानी में डालें और फिर इसका सेवन करें, ये हैंगओवर उतारने का काफी सरल तरीका है। इसके अलावा अदरक व काला नमक खाने से भी हैंगओवर उतारने में काफी मदद मिलती है।