Movie prime

Alcohol Drink : सर्दी के मौसम में बीयर पीना क्यू पंसद करते हैं लोग, जानें एक्सपर्ट से

Alcohol Drink : गर्मी का मौसम हो या सर्दी का शराब (Alcohol Drink) पीने वालों को तो बस बहाना चाहिए होता हैं। मौसम के बदलते रूख को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब गर्मी आने को कुछ ही दिन रहे गए है। वहीं शराब पीने वालों का कहना है कि गर्मी के मौसम में बीयर (drink beer) पीना फायदेमंद होती है। क्योंकि बीयर ठंडी होती है। लेकिन एक्सपर्ट का कहना हैं कि बीयर भी गर्म होती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 
 
​​​​​​​Alcohol Drink : सर्दी के मौसम में बीयर पीना क्यू पंसद करते हैं लोग, जानें एक्सपर्ट से

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्सर शराब पीने के मुहं से सुनने में आता हैं कि बीयर ठंडी (rum in cold) होती हैं और इसे गर्मी के मौसम में पीना चाहिए। बता दें कि बीयर हो या रम हो या फिर हो शराब सेहत के लिए ये सभी चीजें नुकसान दायक होती है। लेकिन क्या आप लोगों के दिमाग में अक्सर ये सवाल आता है कि शराब पीने वाले लोग गर्मी के मौसम में बीयर और सर्दी के मौसम में रम का सेवन करना क्यू पंसद करते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट की राय।

सर्दियों के मौसम में रम का सेवन
शराब पीने वालों का कहना होता है कि सर्दियों के मौसम में रम पीने से शरीर गर्म रहता है। बता दें कि  ठंडी जगहों पर सबसे ज्यादा मांग रम की होती है। ऐसे में एक्सपर्ट आप लोगों को बताने जा रही हैं कि आखिर शराब पीने से शरीर (why beer in summer) क्यों गर्म होता है। एक्सपर्ट बताते है कि रम बनाने के लिए गन्ने के रस से चीनी बनाने की प्रक्रिया के दौरान गहरे रंग का बाई प्रोडक्ट निकलता है जिसे  मोलेसेज कहते हैं  इसे बाद में फर्मेंट किया जाता है और फिर इसी से रम (ठंडी में रम) तैयार की जाती है। ये गर्म होती हैं और यही वजह है कि शराब पीने वाले ठंड के मौसम में रम पीना पंसद करते हैं। 

जानें एक्सपर्ट की राय 
एक्सपर्ट के मुताबिक वहीं डार्क रम (rum in wine) बनाने के लिए भी अलग से मोलेसेज ऐड करके तैयार किया जाता है। इसका गहरा रंग और फ्लेवर शराब पीने वालों को बेहद पंसद आता है। बता दें कि डार्क रम में कैलरी ज्यादा  होती है, जिस कारण इसकी मांग सर्दी के मौसम में खूब होती है। ये शरीर में गर्मी बनाए रखने को काम करती है। इस वजह से ही  ठंड के समय लोग रम पीना पसंद करते हैं। कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी खड़ा होता हैं कि  शराब पीने वाले लोग  गर्मी में ठंडी बियर पीना (season changed) पसंद करते हैं। बता दें कि बीयर मिलती ही गर्म है लेकिन इसे  फ्रीज या बर्फ की मदद से ठंडा किया जाता है।

क्यों पीते हैं ठंड में बीयर
शराब के साथ ही साथ  कुछ लोगों को ठंड के मौसम में बीयर पीना पंसद होता है। एक रिर्पोट में पाया गया है कि जब बीयर बहुत ठंडी होती है, तो एथेनॉल मॉलेक्यूल्स (wine drinker) बीयर के टेस्ट को और ज्यादा बेहतर बना देते हैं। उन्होंने पाया कि जब बीयर शरीर के अंदर प्रवेश करती हैं तो ये शरीर को अंदर से भी ठंडक पंहुचाती है। यही वजह है कि लोग बीयर हमेशा ठंडी पीना पसंद करते हैं।