Whiskey : जानिये कौन सी है दुनिया की नंबर वन व्हिस्की, कितनी कीमत में मिलेगा आपको ये शानदार टेस्ट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में काफी ज्यादा मात्रा के अंदर शराब पीने के शौकिन देखे जा सकते हैं। यदि आप भी शराब पीने के शौकिन है तो आप किसी भी शराब को चखते ही उसका टेस्ट बता (No.1 whiskey of the world) सकते हैं। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शराब इंद्री को दुनिया की नंबर वन व्हिस्की का अवॉड मिला है।
दुनियाभर की व्हिस्की को पिछे पछाड़ा
आपको बता दें कि भारत में बनी ये शराब ने दुनियाभर में मौजूद सभी व्हिस्की को पिछे छोड़ते हुए नंबर 1 व्हिस्की बनी हुई है। दरअसल भारत में बनी इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड मिला है। आपको बता दें कि इंद्री को 100 अलग-अलग (this whiskey of India is number one in the world) व्हिस्की जिनमें अमेरिकी सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बॉर्बन्स, कैनेडियन व्हिस्की, ऑस्ट्रेलियाई सिंगल माल्ट और ब्रिटिश सिंगल माल्ट शामिल हैं उनेक टेस्ट यानि चखने के बाद सबसे अच्छा माना गया है।
जानिये कितनी है इंद्री की कीमत
आपको बता दें कि इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की को यदि आप उत्तर प्रदेश में खरीदते हैं तो ये आपको ये 3100 रुपये के आस पास मिल सकती है। वहीं यदि इसे आप महाराष्ट्र (alcohol news in hindi) में खरीदते हैं तो ये आपको 5100 रुपये के आसपास मिलेगी। फिलहाल ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है।
जानें क्या है व्हिस्की की खासियत
आपको बता दें कि इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसे लॉन्च हुए केवल दो साल ही हुए हैं। इस बीच इसनें 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिये हैं। पिकाडिली (duniya ki no. 1 whiskey koan si hai) डिस्टिलरीज नाम की कंपनी ने इसे साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था, जिसके बाद इसे कई लोगों का खूब प्यार मिला। जिसकी वजह से आज इस व्हिस्की ने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।