गैस गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर कौन सा है बेस्ट, खरीदनें से पहले जाने कुछ जरूरी बातें

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सर्दियों के बदलते मौसम में कंपनी अपने कई प्रोडक्ट मार्केट में पेश करती रहती है। साथ ही गीजर को भी लोग अपनी जरूरतों के लिए खरीदते हैं। मार्केट में दो तरह के गीजर उपलब्ध होते है गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आपके लिए कौन सा गीजर खरीदना (Gas geyser vs electric geyser) बेस्ट हो सकता है। दोनों के अपने फायदे और कमियां होती है। इसके साथ ही गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर के रेट में भी अंतर होता है। आइए जानते हैं नीचे इन गीजरों की पूरी डिटेल।
इलेक्ट्रिक गीजर
इलेक्ट्रिक गीजर गैस गीजर के मुकाबले अधिक सेफ होता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक गीजर में (Disadvantages of electric geyser) गैस लीक होने का खतरा नहीं होता। इन्हें ऑपरेट करना आसान होता है और इलेक्ट्रिक गीजर गैस गीजर के मुकाबले पानी जल्दी गर्म करते हैं। यह छोटे परिवारों और इंडिविजुअल्स के लिए बेस्ट होता है। कई इलेक्ट्रिक गीजर ऑटोमेटिक थर्मोस्टैट कंट्रोल के साथ आते हैं, जो तापमान को नियंत्रित रखते हैं। इलेक्ट्रिक गीजर थोड़ी अधिक बिजली खर्च करते हैं, खासकर अगर रोजाना लंबे समय तक चलाया जाए। इलेक्ट्रिक गीजर गैस गीजर की तुलना में थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन अलग-अलग कीमत पर भी इन्हें आप खरीद सकते हैं।
गैस गीजर
गैस गीजर बिजली की तुलना में पानी जल्दी गर्म करते हैं. इससे लंबे समय तक पानी की आवश्यकता होने पर उपयोगी साबित होते हैं. गैस गीजर बिजली की बजाय एलपीजी या पाइप्ड गैस पर चलते हैं, इसलिए बिजली के बिल की चिंता नहीं होती। यह लगातार गर्म पानी देता है, इसलिए बड़े परिवार के(Gas geyser vs electric geyser price) लिए यह अच्छा विकल्प है। गैस गीजर में गैस लीक का खतरा होता है, इसलिए इसे लगाने से पहले एक अच्छे वेंटिलेशन का ध्यान रखना चाहिए। आमतौर पर, गैस गीजर इलेक्ट्रिक गीजर से सस्ते होते हैं और ऑपरेटिंग कॉस्ट भी कम होता है।
कौन सा है बेस्ट
छोटे परिवारों और उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक गीजर बेहतर माना जाता है। इलेक्ट्रिक गीजर सुरक्षित और यूज करने में भी आसान होता है। बड़े परिवारों या अधिक उपयोग के लिए गैस गीजर अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह कम समय में ज्यादा पानी गर्म कर सकता है और गैस गीजर के (Electric geyser ki keemat)उपयोग से आप बिजली की भी बचत कर सकते हैं।