Warning Sign On Liquor Bottle : क्या शराब की बोतलों पर भी मिल सकता है वॉर्निंग साइन, WHO ने किया खुलासा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब पीने के साथ ही तंबाकू और सिगरेट से भी सेहत (Health risks) को कई नुकसान हो सकते हैं। वहीं देखने में आता हैं कि जब भी कोई इंसान सिगरेट खरीदता हैं तो उस पर एक वॉर्निंग साइन दिखाई देता हैं जो इस बात के लिए आगाह करता हैं कि इसका सेवन करना शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। ये सब जानते हुए भी लोग इसका सेवन करना बंद नहीं करते हैं। अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (Health awareness) ने इस बात की मांग की है कि इस तरह का एक वॉर्निंग साइन शराब ( Warning sign Liquor bottles) की बोतलों पर भी आना चाहिए। ताकि शराब पीने वालों को पता चले की शराब सेहत के लिए कितनी खतरनाक होती है। आइए जानते हैं विस्तार से।
WHO ने की डिमांड
डब्ल्यूएचओ (WHO) की यह घोषणा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका के सर्जन जनरल रहे डॉ. विवेक मूर्ति द्वारा की गई थी, जिसमें उन्होंने शराब बनाने वालों से कहा था कि शराब की बोतलों पर कैंसर संबंधी बीमारी का एक वॉर्निंग साइन छापा जाना चाहिए। ठीक वैसा ही साइन जो सिगरेट, शराब और तंबाकू (Tobacco)की डिब्बी पर देखने को मिल जाता है। ताकि लोगों को पता चल सके की शराब का सेवन करने से भी कैंसर जैसी (Mental health problems) गंभीर बीमारी हो सकती है। लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ है।
क्या है मकसद
बता दें कि देश में शराब पीने वालों की कमी नहीं हैं। शराब (Alcohol consumption) की तरफ बढ़ाया गया एक भी कदम आप लोगो के लिए सही नही होता है। पूर्व राष्ट्रपति ने शराब के सेवन से होने वाली गंभरी स्वास्थ्य संबंधी खतरों को बताने के लिए और शराब पीने वालों को खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया था। WHO की एक रीर्पोट में भी इस बाता को खुलासा हुआ था कि शराब पीने कैंसर, लिवर डेमेज और हार्ट की बीमारी के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा होती है। उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से शरब पीने वालों लोगों को इसके नुकसान के बारे में बताया था। इसमें इस बात का भी खुलासा हुआ था कि शराब पीन से कैंसर (Cancer) होने का खतरा कितना होता है।
शराब पीने से कैंसर का रिस्क
WHO ने शराब पीने से कई प्रकार के कैंसर होने का जोखिम भी बताया है, जिसमें लिवर (Liver disease) किडनी और ब्लड भी शामिल हैं। नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज पर WHO के सलाहकार डॉक्टर गौडेन गैलिया ने इस बात पर जोर दिया है कि शराब की बतालों पर वॉर्निंग साइन देने से लोगों को इस बात का पता चलेगा की शराब पीने से सेहत को नुकसान हो सकता है। इस बारे में बस इंटरनेट पर जानकारी होना किसी काम का नहीं है। हमें इस बारे में लोगों को स्पष्ट तरीके से बताना होगा। बोतलों पर वॉर्निंग काफी महत्वपूर्ण है और प्रमुख भी है। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना हैं कि अगर आप शराब का सेवन करना बंद कर देते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैं और शरीर को गंभीर बीमारी के खतरे से बचा लेंगे औंर आप हेल्दफुली लाइफ जी सकेंगे।