Movie prime

Travel Destinations In India : जिंदगी में ये 3 खूबसूरत जगहें जरूर करें विजिट

Travel Tips : हर किसी व्यक्ति के अपने अलग शौक होते हैं किसी को तरह-तरह के कपड़े पहनने का तो वहीं किसी को घूमने फिरने का। ऐसे में जिन  लोगों को घूमने फिरने का शौक है ये खबर उनके (best tourist place) लिए काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से भारत में घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको जीदंगी में एक बार आपको जरूर जाना चाहिए। 
 
Travel Destinations In India : जिंदगी में ये 3 खूबसूरत जगहें जरूर करें विजिट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी घूमने फिरने के शौकिन (fond of traveling) है तो आप भारत की इन तीन खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर एक बार जाने के बाद आपका लोटने का मन नहीं करेगा। बता दें कि इन्में बीच और हिल स्टेशन शामिल है। आइए विस्तार से जानते हैं इन जगहों के बारे में। 


औली है धरती पर जन्नत


औली को धरती पर जन्न्त के नाम से भी जाना जाता है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती हर सैलानी के दिल में उतर जाएगी। अगर आपने अभी तक औली नहीं घूमा तो (Auli kis chiz ke liye famous h) अपनी जवानी में एक बार जरूर यहां हो आइये। उत्तराखंड में स्थित औली को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। इधर की खूबसूरत वादियां, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झरने, नदियां और देवदार के घने वृक्षों वाले जंगल (Auli location) लोगों को अपनी तरफ खींच लेते हैं। यहां त्रिशूल चोटी, चिनाब झील, नंदा देवी हिल स्टेशन, जोशीमठ काफी प्रसिद्ध स्थल है।


लद्दाख की खूबसूरती है बेमिसाल 


लद्दाख की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। यहां आप दूर-दूर तक फैली वादियां, पहाड़, झील और प्रकृति के अद्भुत नजारों से रूबरू हो सकते हैं। लद्दाख में घूमने के (tourist places in Ladakh) लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेसिस हैं। पर्यटक यहां खूबसूरत पैंगोंग झील देख सकते हैं और लेह पैलेस की सैर कर सकते हैं। हर किसी को अपनी जवानी में एक बार लद्दाख जरूर जाना चाहिए। यहां आप तिब्बती (ladakh me bodh sanskriti) और बौद्ध संस्कृति को बेहद करीब से देख सकते हैं और यहां के लजीज खानपान का लुत्फ उठा सकते हैं।


गोवा को जरूर करें विजिट 


गोवा एक ऐसी जगह है जिसे हर कोई देखना चाहता है। यहां जाकर हर कोई मौज-मस्ती करना चाहता है। गोवा का नाम जेहन में आते ही दूर-दूर तक फैले समुद्री तट और (tourist places in goa) यहां की नाइटलाइफ की कल्पना सैलानियों के मन में उमड़ती है। वैसे भी युवाओं का गोवा सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है। यहां घूमने और एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है। यही वजह है कि हर युवा को (goa me ghumne ki jagah) अपनी जवानी में एक बार गोवा जरूर जाना चाहिए।