Travel Destination : दिवाली पर देश के इन शहरों को कर सकते हैं विजिट, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिवाली पर पूरा देश रोशनी से सजा रहता है। देश भर में लोग दिवाली पर बेहद ही खास नजारों का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप इस दिवाली पर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं (Which state celebrate Diwali most) तो आपको बता दें कि आप देश भर की कुछ बेहद ही शानदार जगहों को विजट कर सकते हैं इन जगहों पर आपको बेहद ही सुदंर नजारा देखने को मिल जाएगा। वहीं यहां पर आकर आप प्रोल्यूशन फ्री दिवाली को इंजोय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन बेहद ही हसीन जगहों के बारे में।
अमृतसर के अंदर दिवाली भी बेहद खास
अमृतसर के अंदर दिवाली भी बेहद खास है। वहीं यहां पर पंजाब में दिवाली का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। किंतु अमृतसर की दिवाली बेहद खास अंदाज से मनाई जाने की उम्मीद नजर आ रही है। वहीं आपको बता दें कि अमृतसर में बंदी छोड़ दिवस के नाम से दिवाली का त्योहार मनाया (Diwali Travel Destination) जाने के आसार है। माना जाता है कि इसी दिन सिक्खों के छठे गुरू हरगोबिंद सिंह जी को जेल से रिहा किया गया था। साथ ही में अगर आप अमृतसर हैं तो स्वर्ण मंदिर में जरूर माथा टेकने जाएं। दिवाली के दिन यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
विश्वनाथ मंदिर में मनाई जाती है बेहद ही हसीन दिवाली
वाराणसी घूमने के लिए काफी ही ज्यादा खास है। वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी की दिवाली भी बेहद शानदार होती है। साथ ही में यहां विदेशी पर्यटक भी दिवाली का त्योहार मनाने (Diwali par varansi) आते हैं। इसके साथ ही साथ दिवाली के दिन तो यहां पर लाखों की तादाद में पर्यटक पहुंच जाते हैं। वहीं यहां के बेहद भव्य तरीके से दिवाली मनाई जाती है। वहीं गंगा घाट हो या काशी विश्वनाथ मंदिर, यहां का कोना-कोना दीयों से जगमगा उठता है। यहां की देव दीपावली भी काफी फेमस है।
मैसूर भी है बेहद खास
कर्नाटक में आपको दिवाली बेहद ही खास रहने वाला है। वहीं कर्नाटक के मैसूर में भी दिवाली का त्योहार बड़े ही खास अंदाज से देखपे को मिल जाता है। यहां पर दीपों के उत्सव (maysoor in diwali) को बड़े ही शाही अंदाज से मनाया जाता है। वहीं यहां दीपावली पर मैसूर पैलेस को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाने की उम्मीद नजर आ रही है। वहीं बता दें कि यहां दीपावली मनाने के लिए हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं। दिवाली पर यहां के बाजारों की रौनक भी देखने लायक होती है।