Movie prime

Travel Destination : दिवाली के बाद करें इन जगहों को विजिट, फैमली के साथ कर सकते हैं ट्रिप प्लान

Travel Destination After Diwali : केरल एक ऐसी जगह है, जो कभी भी अपनी खूबसूरती से लोगों को निराश नहीं करती। यहां का असंख्य नजारा लोगों को दीवाना (peermade hill station best places) बनाकर रख देता है। केरल अपने बड़े-बड़े चाय और कॉफी के बागानों से भरे आकर्षक हिल स्टेशनों से घिरा हुआ है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के माध्यम से केरल के कुछ खास हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
 
Travel Destination : दिवाली के बाद करें इन जगहों को विजिट, फैमली के साथ कर सकते हैं ट्रिप प्लान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में आप किसी ऐसे हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं जहां की (hill station in keral) हवा शुद्ध हो और वहां की प्रकृतिक सुदंरता आपका मन मोह लें। केरल में ऐसे कई हिल स्टेशन है जो टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। इस हिल स्टेशन की सुंदरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं केरल की इन जगहों के बारे में।


ट्रेकिंग के लिए कर सकते हैं इस हिल को विजिट


केरल में आपको कई शानदार जगह देखने को मिल जाएगी। जिसमें से पीरमेड के पास त्रिसंकू हिल्स काफी खास है। यहां का नजारा बेहद ही हसीन है। ये जगह शहर से मात्र (best places to visit in peermade) 5 किमी की दूरी पर ही स्थित है किंतु यह हिल्स किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। वहीं त्रिसंकू हिल्स की सुंदरता यहां मौजूद हरियाली और नजारे हैं। इस हिल्स पर आपको ऊंचाई तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है और ट्रेकिंग के दौरान कई लुभावने दृश्यों को कैद कर सकते हैं। 

 


पेरू हिल्स भी है बेहद खास


अगर आप त्रिसंकू हिल्स को विजिट कर लेते हैं तो उसके बाद आप पेरू हिल्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये जगह अपनी खूबसूरती से लोगों का मन मोह लेती है। यह हिल्स (peermade hill station kerala) चाय, कॉफी, रबर और इलायची की खेती के लिए भी जाना जाता है। वहीं पेरू हिल्स कॉफी, रबर और इलायची के अलावा कई विलुप्त पेड़-पौधों के लिए भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस हिल्स से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्य नजर आते हैं। 

 


इस हिल स्टेशन की हरियाली है बेहद खास


कुट्टिकानम हिल्स भी घूमने के लिए काफी खास है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक शानदार और मनमोहक नजारे देखने को मिल जाएंगे। कुट्टिकानम खासकर, वॉटरफॉल (Kerala Hidden Places) के लिए जाना जाता है। इस स्थान पर आपको पीरमेड के पहाड़ों में घने जंगल देखने को मिल जाएंगे। वहीं कुट्टिकानम में जब छोटी-छोटी चट्टनों से होकर पानी गुजरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है।