Movie prime

Travel Destination : कैंची धाम के पास मौजूद है ये बेहद ही हसीन जगहें, एक बार जाने के बाद नहीं करेंगा लौटने का मन

Places To Visit In Uttrakhand : देशभर में उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के रूप में है। लेकिन यह पर्वतीय राज्य अपनी मनोरम प्रकृति के लिए भी जाना जाता है। इस वजह (best places to visit near neem karoli baba ashram) से पर्यटन के लिहाज से यह एक आकर्षक जगह है। यही वजह है कि बीते तीन सालों में उत्तराखंड में विदेशी पर्यटकों की संख्या 89 प्रतिशत बढ़ी है। ऐसे में आज हम आपको देवभूमी की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
 
Travel Destination : कैंची धाम के पास मौजूद है ये बेहद ही हसीन जगहें, एक बार जाने के बाद नहीं करेंगा लौटने का मन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : उत्तराखंड को भारत का स्वर्ग कहते हैं। यहां ऐसी-ऐसी छिपी जगह हैं, जहां जाकर आपको फील होगा जैसे किसी ऊपर वाले के खूबसूरत घर में बैठे हो। ऐसे में उत्तराखंड के अंदर आपको कई शानदार मंदिर देखने को मिलने वाले हैं। उन्हीं में से एक कैंची धाम है। कैंची (Places to visit near Kainchi Dham) धाम के पास आपको कई सारी खूबसूरत जगहें देखने को मिल जाती है। जहां पर विजिट करना आपके लिए काफी खास रहनने वाला है। आइए जानते हैं इस हसीन जगहों के बारे में जहां पर जाकर आप प्रकृति के दृश्यों का लुप्त उठा सकते हैं। 


नैनीताल में घूमने के लिए है बेहतरीन जगहें


आपको बता दें कि नैनीताल कैंची धाम से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है। नैनीताल में आप कई जगहों को विजिट कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए आपको कई (Where to visit Neem Karoli Baba) शानदार जगह देखने को मिल जाएगी। यहां पर आप नैना देवी मंदिर दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही में आप यहां पर शॉपिंग करने के लिए माल रोड भी जा सकते हैं। साथ ही नैनीताल में घूमने के लिए बहुत ही जगहें हैं जैसे कि आप नैनी झील, उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान, हनुमान गढ़ी और रज्जु मार्ग घूमने के लिए जा सकते हैं।

 


भीमताल भी है घूमने के लिए खास


भीमताल घूमने के लिए बेहद ही खास है। वहीं नीम करोली बाबा आश्रम से भीमताल लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं आप यहां पर भी घूमने लिये जा सकते हैं। यहां पर आपको भीमताल झील, विक्टोरिया बांध, नैना पीक, कर्कोटक मंदिर, तितली अनुसंधान केंद्र, (Which hill station is near to Neem Karoli) गर्ग पर्वत, हिडिम्बा पर्वत, भीमेश्वर महादेव मंदिर, भीमताल द्वीप एक्वेरियम, नौकुचियाताल और नल दमयंती ताल जैसे कई जगहें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जोकि आपके लिए काफी ही ज्यादा खास रहने वाली है। 

 


अल्मोड़ा भी है घूमने के लिए बेहद खास


अल्मोड़ा आश्रम से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है। अल्मोड़ा एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां पर आप नंदा देवी मंदिर, कटारमल सूर्य मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, (Kainchi Dham ke pass ghumny ki jagah) मार्टोला, कालीमठ, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय, हिरण पार्क और द्वाराहाट गांव घूमने के लिए जा सकते हैं। 

 


रानीखेत के भी कर सकते हैं विजिट 


कैंची धाम से कुछ ही दूरी पर रानीखेत स्थित है। वहीं अगर इस दूरी के बारे में बात करें तो ये दूरी लगभग 40 किलोमीटर रहने वाली है। आप यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहों पर जा सकते हैं। ये एक बहुत लोकप्रिय पर्यटक स्थल हैं। यहां पर आप झूला देवी मंदिर, चौबटिया गार्डन, (कैंची धाम के पास घूमने की जगह) मनकामेश्वर मंदिर, उपट गोल्फ कोर्स, मजखाली, भालू बांध, तारीखेत गांव, द्वाराहाट, दूनागिरी मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर द्वाराहाट, आशियाना पार्क, उपत कालिका मंदिर, राम मंदिर रानीखेत, महावतार बाबाजी गुफा और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय घूमने के लिए जा सकते हैं। जोकि आपके लिए काफी ही ज्यादा शानदार रहने वाला है।