Movie prime

Travel Destination : नवंबर में लें कश्मीर की वादियों में घूमने का मजा, कम कीमत में बन जाएगी यादगार ट्रिप

Kashmir Travel :  नवंबर के  महीनें में लगभग सर्दियों की शुरूआत हो जाती  है। इस दौरान अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ (Kashmir Travel)कहीं घुमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। इस खबर में हम आपको कश्मीर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी। आइए जानते हैं कि कश्मीर जाकर आप किन-किन जगहों का मजा ले सकते हैं।

 
Travel Destination : नवंबर में लें कश्मीर की वादियों में घूमने का मजा, कम कीमत में बन जाएगी यादगार ट्रिप

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  नवंबर के महिने में ठंड का अहसास होना शुरू(Which is the best month to visit Kashmir) हो जाता है। ऐसे में नवंबर का महीना कश्मीर  में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ कश्मीर की हसीन वादियों को देख सकते हैं। यहां पर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।आइए आज इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि कश्मीर के साथ आप किन- किन जगहों का आनंद ले सकते हैं। 

शिकारा की सवारी को करे एन्जॉय


नवंबर के महिने मे सर्दियों की शुरूआत हो जाती   है इस मौसम के दौरान कश्मीर में ठंड तो होती है लेकिन  आप अपनी फैमली के साथ इसे (Which place of Kashmir is most beautiful)एंजॉय कर सकते हैं। नवंबर के महीने में डल झील में (beautiful places)आप शिकारा की सवारी को एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही, यहां फ्लोटिंग मार्केट में मिलने वाले कई तरह के फलों से बनने वाले फ्रूट चाट का मजा  भी आप ले सकते हैं।

 

गंडोला केबल कार भी ले मजा


अगर आप कश्मीर घुमने (Which place of Kashmir is most beautiful) जा रहे हैं तो गुलमर्ग की गंडोला केबल कार का मजा  भी ले सकते हैं। यहां  पर सर्दियों में लाखो लोग घूमने के लिए आते हैं। इसलिए उस समय गंडोला राइड की लाइन भी लंबी हो जाती है। अगर आप यहां जा रहे हैं तो इस केबल कार का मजा लेना न भूलें।

लाइट एंड साउंड का शानदार शो


नवंबर में कश्मीर में एंजॉय करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प डल झील का लाइट(kashmir ka best show) एंड साउंड शो होता है। इस शो में कश्मीर के इतिहास के साथ-साथऐतिहासिक कहानियां भी लाइट्स के जरिए दिखाई जाती है। यह न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती है बल्कि कश्मीर घाटी के उन सभी इतिहासों के बारे में भी लोगों को जानकारी  भी देती है।

पैराग्लाइडिंग का मजा


सर्दियों की हल्की-हल्की हवा के साथ आप अष्टंमार्ग की ग्रीन वैली में पैराग्लाइडिंग की रोमांचक (fun of paragliding)अनुभव ले सकते हैं। कश्मीर की सुन्दर वादियों का नजारा और पैराग्लाइडिंग का अनुभव बेहद खास होता है। और ये नजारा खूब देखने के लायक होता है।