Movie prime

Tourist Place : इस गुलाबी ठंड में कैंची धाम के आसपास हैं घूमने की ये बेहतरीन जगहें
 

Places to visit near Kainchi Dham : देश में अक्सर लोग अपने काम से फ्री होकर कहीं न कहीं घूमना का प्लान बनाते हैं। ऐसे में हर दिन घूमने के शौकीन लोग कहीं न कहीं घूमने जाते ही हैं। घूमने के लिए कोई नई-नई जगहें सर्च करते ही हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप 2 से 3 दिन के लिए उत्तराखंड स्थित कैंची धाम मंदिर के साथ अन्य जगहों पर घूमने के लिए सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 
Tourist Place : इस गुलाबी ठंड में कैंची धाम के आसपास हैं घूमने की ये बेहतरीन जगहें

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :उत्तराखंड भी घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि यहां पर आपको घूमने की कई सारी जगहें मिलेंगी, जिनमें खासतौर से मंदिर भी हैं। उत्तराखंड में ऐसी ही एक खास जगह है, जो कैंची धाम (hill station is near to Neem Karoli) में स्थित है इसके अलावा भी यहां पर कई और घूमने की जगह भी है। आप इस गुलाबी ठंड में यहां घूमने जा सकते हैं। आइए जानते हैं यहां की जगहों के बारे में।

नैनीताल में घूमने की जगह


अगर आप चाहे तो उत्तराखंड में नीम करोली बाबा कैंची धाम एक आध्यात्मिक (Places to visit near Kainchi Dham)स्थल है। यह जगह नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आपको बता दें कि यहां पर बाबा नीम करौली महाराज का आश्रम है। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैद। सर्दियों में लोग यहां घूमने का प्लान बनाते हैं।


भीमताल भी है फेमस


इसके अलावा अगर आप चाहे तो नीम करोली बाबा आश्रम भी जा सकते हैं। जो  भीमताल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहां पर भी घूमने जा सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए कई जगहें हैं। यहां पर भीमताल झील, विक्टोरिया बांध, नैना(best places to visit near neem karoli) पीक, कर्कोटक मंदिर, तितली अनुसंधान केंद्र, गर्ग पर्वत, हिडिम्बा पर्वत, भीमेश्वर महादेव मंदिर, भीमताल द्वीप एक्वेरियम, नौकुचियाताल और नल दमयंती ताल जैसे कई जगहें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

अल्मोड़ा भी है बेस्ट 


 अल्मोड़ा भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है। आश्रम से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर(Where to visit Neem Karoli BabaWhere to visit Neem Karoli Baba) है। ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां पर आप नंदा देवी मंदिर, कटारमल सूर्य मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, मार्टोला, कालीमठ, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय, हिरण पार्क और द्वाराहाट गांव घूमने के लिए जा सकते हैं।