Movie prime

tour destnation : शिमला की इन खूबसूरत वादियों को करें एक्सप्लोर, यादगार बन जाएगी ट्रिप

tour destnation : सर्दीयों  के मौसम में ट्रिप पर जाने का अलग ही मजा आता है। अगर आप भी ऐसे मौसम में अपने दोस्तों और परीवार के लोगो के साथ ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं जहां की जगहों पर  ठंडी हवा, धूप की हल्की किरणें, और बर्फ (snowfall destinations)से ढकी पहाड़ियाँ  हो। यह जगह आपकी ट्रिप का और भी ज्यादा यादगार बना देती है। आइए जानते हैं इन खूबसूरत जगहों के बारे में। 

 
tour destnation : शिमला की इन खूबसूरत वादियों को करें एक्सप्लोर, यादगार बन जाएगी ट्रिप

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : सर्दियों में पहाड़ों  में घूमने का एक अलग ही आनंद देता है।  बर्फ से ढकी पहाड़ियां, ठंडी हवाएं और शांति का वातावरण ये सभी सर्दियों में पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने से आपकी ट्रिप को और भी खास बना देता है। अगर आप इन दिनों में अपनी ट्रिप (winter travel)को प्लान करते हैं तो  इस समय पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता में समय बिताकर मन को शांति मिलती है। आइए जानते हैं विस्तार से खबर के माध्यम से।

 

 

 

 


शिमला की खूबसूरत वादियां

 


अगर आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो आप शिमला में  स्थित कुफरी घूमने जाने का प्लान  भी बना सकते हैं। यहां आपको  बर्फबारी (snowy mountain trips) का मौसम देखने के लिए नवंबर से मार्च का सही बिल्कुल सही रहेगा। इस दौरान कुफरी में सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है। सर्दियों में इस जगह को वंडरलैंड भी कहा जाता है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ जम जाती है, जिससे यहां पर स्कीइंग और कई तरह के एक्टिविटी करने का मौका मिलता है। हर साल फरवरी में यहां पर विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल भी मनाया जाता है।  शिमला में हिमालयन नेचर पार्क, महासू पीक और ग्रीन वैली जैसी कई जगहों पर भी घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां की खूबसूरत वादियां आपके ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देगी । 

बगलामुखी मंदिर 


आप अपने परीवार के साथ हिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लोडगंज भी बर्फबारी देखने के लिए जा सकते हैं। यहां अक्टूबर से लेकर फरवरी के बीच घाटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती हैं। यहां पर आप भागसू जलप्रपात, त्रिउंड, नेचुंग मठ, सूर्यास्त बिंदु, इंद्रहार पास, महाराणा प्रताप सागर झील, धर्मकोट, तिब्बती बाजार, और डल झील (best places for snowfall) जैसी जगहों को देखने के मजा ले सकते हैं।  यहां पर आप बगलामुखी मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं। साथ ही में आप यहां के  नामग्याल मठ औरमसरूर मंदिर भी जा सकते हैं। यहां के मंदिर शानदार होने के साथ आपके मन का भी शांति देते हैं। 

खज्जियार झील, 


हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित खज्जियार गांव भी आप  अपने फैमली के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं।  ये जगह डलहौजी से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।सर्दियों में खज्जियार की वादियां बर्फ की चादर से ढकी हुई नजर आती है। कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य, खज्जियार झील, कैलाश गांव, पंच पांडव वृक्ष, तिब्बती हस्तशिल्प केंद्र, नौ होल गोल्फ कोर्स, हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प केंद्र और पीधौलाधार रेंज जैसी  शानदार जगहों को भी आप  एक्सप्लोर (winter vacation spots) कर सकते हैं। वहीं आप खज्जियार के पास स्थित राखेड़ के डैनकुंड क, चत्रयारा के पंचपुला, धर्मशाला के डल झील औरबकरोटा की गंजी पहाड़ीजैसी कुछ जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। 


ट्रैकिंग, हाइकिंग, स्कीइंग 


अगर आप पहाड़ो वाली जगहों पर घूमने का प्लान करते हैं तो आपको सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर जाने के लिए कई सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। बर्फबारी के कारण यहां के रास्ते स्लिपरी हो सकते हैं, और तापमान बहुत कम हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप ठंड (snow activities) से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने और साथ में गर्म कपड़े, टोपी, दस्ताने और जूते भी लेकर  जाएं।  जानकारी के लिए बता दें की , पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम जल्दी बदल सकता है, इसलिए उस समय वहां के मौसम की सही जानकारी जानने के बाद ही वहां जाने का प्लान बनाया जाता है । यह मौसम ट्रैकिंग, हाइकिंग, स्कीइंग जैसी गतिविधियों के लिए भी एकदम सही है।