Top hotel : ये है दुनिया के सबसे बेस्ट होटल, नज़ारे देख हो जायेंगे हैरान
Trending Khabar TV, Delhi : आज अक्सर हम बाहर घूमने जाते ही है और बाहर जाकर हम अक्सर होटल में ही रुकते हैं | होटल अगर अच्छा तो वो हमसे ज्यादा पैसे चार्ज करता है | आज हम आपको ऐसे ही 5 होटलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे दुनिया के सबसे महंगे होटल माना जाता है और यहां पर रुकने के लिए आपको कई हज़ार तो क्या लाख रूपए भी खर्च करने पड़ सकते हैं |
ओबेरॉय राजविलास, जयपुर
राजस्थान के जयपुर में बनाया गया ओबेरॉय राजविलास होटल बेहद ही शानदार है. इस होटल की भारत के सबसे लग्जरी होटलों में गिनती होती है. इस होटल का गार्डेन बहुत खूबसूरत है. इसके रेस्टोरेंट और वाटर एरिया को दुनिया के सभी होटलों से ज्यादा रेटिंग मिली है. यहां की स्पा सर्विस को भी अच्छी रेटिंग मिली है.
ला कासा डे ला प्लाया, मेक्सिको
यह एक बुटीक होटल है जिसमें 63 सुइट्स हैं. यहां के कमरों में मेक्सिकन कला और शिल्प की झलक मिलती है. होटल व्यक्तिगत अनुभवों की पेशकश करता है.. इसका गुफा पर्यटन काफी पसंद किया जाता है.
द रिट्ज-कार्लटन, दोहा, कतर
यह होटल समुद्र के सुंदर दृश्यों के साथ बेहतरीन कमरे और सुइट्स पेश करता है. इसमें आउटडोर और इनडोर दोनों तरह के पूल और हरे-भरे गार्डेन हैं.
पार्क हयात सिएम रीप, कंबोडिया
यह होटल सिएम रीप के दिल में स्थित है और इसे खमेर आर्किटेक्चर और आर्ट डेको का मिश्रण करके डिजाइन किया गया है. यहां से मेहमान प्राचीन अंगकोर वाट के खंडहरों की यात्रा कर सकते हैं.
सेलमान माराकेच, मोरक्को
इस होटल में 60 शानदार कमरे, सुइट्स और विला हैं. यहां चेनोट स्पा है, जहां मेहमान कई प्रकार के थेरैपी का आनंद ले सकते हैं. होटल अपने अरबी घोड़ों के लिए भी फेमस है, जो गार्डेन में घूमते हुए देखे जा सकते हैं. ये होटल न केवल अपनी भव्यता के लिए बल्कि अपने अद्वितीय अनुभवों के लिए भी फेमस है.