DOES ALCOHOL EXPIRE : शराब के जाम झलकाने वाले जान लें कि शराब की भी होती है, एक्सपायरी डेट, वरना सेहत को होगा नुकसान
ALCOHOL EXPIRE date : शराब पीने के शौकीन लोगों के लिए ये खबर बेहद काम की हो सकती है। अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि एक बार शराब की बोतल खुलने के बाद कितने समय (HOW LONG YOUR WINE WILL LAST) तक पी कर सकते हैं शराब का सेवन। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से खबर के माध्यम से।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : शराब के साथ ही लोग वाइन, बीयर, व्हीस्की को पीना पंसद करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को बेहद कम इस बात की जानकारी होती हैं कि इनकी बोतल (ALCOHOL) एक बार खुलने के बाद कितनी देर तक चलती है। ऐसे में आप भी शराब पीने के शौकीन (alochol side effect of body) हैं तो जरूर जान ले इस खबर के माध्यम से कि शराब की भी एक्सपायरी डेट होती है।
खुली बोतल की शराब कब तक पी सकते हैं
शराब पीने के साथ ही साथ वाइन बीयर (how long will your wine last) भी काफी डिमांड में रहती है। बता दें कि जब भी आप इसे पी रहे हैं तो इनके ढक्कन खुलते ही इसे पी लेना चाहिए। क्योंकि वाइन और बीयर बहुत ज्यादा पतली होती हैं। वहीं आप इन्हें खोलने के एक हफ्ते के बाद तक इनका सेवन कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको बीमारी से बचाव करना है तो खुली बोतलों में से शराब बीयर या वाइन पीने से पहले इनमें फफूंद या कीड़ों के निशानों की बारीकी से जांच करनी चाहिए और एक गिलास पीने से पहले ड्रिंक को सूंघना चाहिए।
स्पिरिट्स कितने टाइम में होती है खराब
बता दें कि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि एक रासायनिक प्रतिक्रिया जिसमें वाइन ऑक्सीजन के संपर्क में आती है। हालांकि स्पिरिट्स की बोतल खुलने के बाद ये दो साल (DOES ALCOHOL EXPIRE) तक चलाई जा सकती है। यह भी जान लें कि व्हिस्की, वोदका, टकीला, ब्रांडी, जिन और रम सभी में अल्कोहल की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है जो सेहत के लिए नुकसान दायक होती है। इनमें चीनी की मात्रा काफी कम होती है। इसकी बनावट इसे बैक्टीरिया के लिए एक प्रतिकूल वातावरण बनाती है, और अगर इसे खुला छोड़ दिया जाए तो ऑक्सीकरण होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जब भी आप इन सब चीजों का सेवन कर (DOES ALCOHOL WINE BEER WHISKY RUM VODKA EXPIRE ) रहे हैं तो इसकी जांच जरूर कर लें।
खुली बोतल शराब का यूज
एक्सपर्ट की राय की अनुसार शराब की खुली बोतल को 12 से 18 महीने (12 to 18 months for an open bottle of wine) के भीतर ही खत्म कर देना चाहिए। क्योंकि ज्यादा समय तक रखी गई शराब की बोतले खराब होने लगती हैं और इससे सेहत को बड़े नुकसान (sharb pine ke nuksaan) हो सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऑक्सीकरण प्रक्रिया से स्वाद और रंग में बदलाव आएगा। ताकि इसका मूल स्वाद जितना संभव हो सके उतना बरकरार रहे।
बीयर कितने समय तक बनी रहती सही
तो रेफ्रिजरेटर में रखी बीयर समाप्ति डेट के बाद दो साल तक चल सकती है। वहीं अगर इसे खोला नहीं गया है, तो अल्कोहल के ऑक्सीकरण से इसका स्वाद बहुत कड़वा हो जाएगा और कुछ घंटों के भीतर सारा फिज एवापोरेट हो जाएगा। जब भी आप इसे पी रहे हैं तो पीने से पहले इसकी जांच आपको कई खतरों से बचा लेगी। वहीं आपको बता दें कि बीयर केन या बोतल में होने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि एक बार खुलने (HOW LONG YOUR WINE SPIRITS WILL LAST ONCE OPENED) के बाद इसे एक या दो दिन के भीतर खत्म कर देना ही सही होता है।
शराब की बोतल खुलने पर कितने समय तक कर सकते हैं यूज
व्हाइट वाइन या रोजे की खुली बोतल अगर फ्रिज में ठंडी करने के लिए रखी जाए तो ये तीन से पांच दिन (How long does beer last) तक चल सकती है। वहीं स्पार्कलिंग वाइन खुलने के बाद सिर्फ एक से दो दिन तक ही पी जा सकती है। ऐसे में अगर आप बीमारियों से बचना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप अच्छी क्वालिटी की बोतल स्टॉपर की ही खरीद करें। या फिर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने का मजा लें। रेड वाइन की खुली बोतलें सर्दियों के मौसम में चार से पांच दिन तक चलाई जा सकती हैं। वहीं गर्मियों में गर्मी के कारण ये दो से तीन दिन तक ही सही बनी रहती है। एक रीपोर्ट के अनुसार बताया कि जब वाइन की बोतल को खोला जाता है तो ऑक्सीकरण शुरू हो जाता है। शराब कितने समय तक चलेगी यह वाइन के प्रकार पर डिपेंड करता है और इसे कैसे बनाया गया है। वहीं ये भी ध्यान में रखना होगा कि शराब की बोतल में शराब की मात्रा (Amount of alcohol in a bottle of raab) कितनी है।