ये है Indian Railway के सबसे बेस्ट रूट्स, बेहतरीन नज़ारे देख हो जायेंगे खुश
TrendingKhabar TV, Delhi : रेलवे देश का सबसे सस्ता यातायात का साधन है, आज करोड़ों लोग हर रोज़ रेलवे में सफर करते हैं | अगर रेलवे के सफर के दौरान बढ़िया दृश्य देखने को मिले तो मज़ा ही आ जाता है | आज हम आपको देश के कुछ ऐसे रेलवे रपूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है और आपको भी एक न एक बार इन रूट्स पर सफर जरूर करना चाहिए |
अगर आप वॉटरफॉल देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो कर्नाटका और Goa के बॉर्डर पर स्थित है दूधसागर वॉटरफॉल, यहां का दृश्य देख कर आपका यही पर बस जान एक मन करेगा | यहां से गुज़रना एक अलग ही अनुभव देता है |
Railway station : देश का ऐसा रेलवे स्टेशन, जहाँ से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है विदेश
अगर आप सफेद रेत देखना चाहते हैं तो गुजरात का कच्छ आपके लिए बेस्ट जगह होने वाली है | यहां से गुज़रती ट्रेन आपको एक अनोखा नुभव देती है |
तमिलनाडु की नीलगिरि की पहाड़ियां यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है | यह रेल रुट देश के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूटों में से एक है | यहां चलती टॉय ट्रेन और बाहत नेचर का खूबसूरत नज़ारा, आपको वापिस आने नहीं देगा | यह पहाड़ियां नीलगिरि को ऊटी से जोड़ती है |
खूबसूरत ट्रेन रूटों में से एक है कालका शिमला ट्रेन रुट, यहां चलती शिवालिक एक्सप्रेस टॉय ट्रेन 102 सुरंगों, 87 पुलों, और 900 से ज्यादा मोड़ से गुज़रती है, जिन्हे देख कर आपका मन तृप्त हो जायेगा | यह रेलवे रुट भी यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल है |
Railway station : देश का ऐसा रेलवे स्टेशन, जहाँ से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है विदेश