Thailand Tour : मात्र 50 हजार रुपये में कर सकते हैं फॉरेन ट्रीप, IRCTC लेकर आ गया ये शानदार पैकेज
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इन दिनों विदेश में घूमना भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहा है। बड़ी संख्या में पर्यटक भारत के पड़ोसी देशों जैसे थाईलैंड और मालदीव जैसे देशों में भी घूमने जाते हैं। यदि आप (IRCTC Thailand Tour Package details) भी थाईलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आप भी इस टूर को बुक करके कम बजट में विदेश घूमकर आ सकते हैं।
जानिये कीतने खर्च में कर सकते हैं जगाहों की सैर
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने The Land of Smiles नाम के इस पैकेज में बच्चों और वयस्कों के लिए अलग खर्च के साथ जारी किया है। जिसमें 66100, 57400, 57400, 53350, 50250 तक का खर्च आने वाला है। इस दौरान कई मंदिर, पार्कों की सैर कराई जाने वाली है। इस ट्रीप में आपको (आईआरसीटीसी टूर) सेंचुरी ऑफ ट्रुथ, पटाया फ्लोटिंग मार्केट, नोंग नूच ट्रोपिकल गार्डन, सफारी वर्ल्ड विद सोरीन पार्क, गोल्डन बुद्ध, रेसिलिंग बुद्धा, मार्बल टेंपल जैसी कई शानदार जगह देखने को मिल जाएगी।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
आपको बता दें कि पैकेज लागत में केवल 5% टीसीएस शामिल है। वहीं सरकार के दिशानिर्देश अनुसार, प्रति व्यक्ति हर साल इंटरनेशनल ट्रेवल पर किए गए 7 लाख खर्च तक (Thailand Tour precaution from IRCTC) हर पैन पर 5% टीसीएस लागू है। इसके अलावा हर व्यक्ति के साल में 7 लाख से अधिक खर्च पर प्रति पैन 20% टीसीएस लागू है। साथ ही साथ पैकेज को बुक करते समय यात्री को टीसीएस घोषणा पत्र जमा करना होगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय पैकेज की बुकिंग करते समय, यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पैन कार्ड जमा करना भी जरूरी रहने वाला है।
इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से बुक कर सकते हैं ट्रिप
आपको बता दें कि बैंकॉक और पटाया में 5 दिन तक के टूरिस्ट रुकेंगे, जिसमें कुल 4 रात और 5 दिन शामिल हैं। इसके वीजा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट साथ ही (how to book trip for Thailand With IRCTC) में वापसी की तारीख से कम से कम 6 महीने के लिए वैध होनी चाहिए, और इसके दो लास्ट के पेपर खाली होने चाहिए। दो फोटो, आवास का प्रमाण, आय का प्रमाण पत्र, यात्रा बीमा होना चाहिए। इसके साथ ही में फ्लाइट के निकलने से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। फ्लाइट छूटने पर आईआरसीटीसी जिम्मेदार नहीं होगा।